हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन पर बनी सहमति
पाकिस्तान भी मौजूदा चक्र में ICC टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा

2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन को लेकर ICC आख़िरकार एक निर्णय पर पहुंच गया है, जिसके अनुसार आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने की सहमति बन गई है। इसके बदले में भारत द्वारा ICC इवेंट की होने वाली मेज़बानी में पाकिस्तान के मैच भी भारत के बाहर आयोजित किए जाएंगे।
ESPNcricinfo ने समझौते से जुड़े प्रस्ताव को देखा है, जिस पर ICC बोर्ड में वोटिंग की जाने की उम्मीद है। इसके तहत 2024-27 के चक्र के दौरान पाकिस्तान में होने वाले भारत के सभी मैच तटस्थ वेन्यू पर खेले जाएंगे और इसके बदले में भारत द्वारा आयोजित किसी भी इवेंट में पाकिस्तान से जुड़े सभी मैच भारत के बाहर खेले जाएंगे। यह समझौता पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी, भारत में 2025 में महिला ODI वर्ल्ड कप और 2026 में भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित किए जाने वाले T20 वर्ल्ड कप पर लागू होगा।
यह 2028 में खेले जाने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप पर भी लागू हो सकता है। यह अगले चक्र का पहला ICC इवेंट होगा और इसकी मेज़बानी पाकिस्तान के पास है।
तटस्थ वेन्यू का प्रस्ताव मेज़बान बोर्ड द्वारा दिया जाएगा जबकि ICC इसे अंतिम मंज़ूरी देगा।
ICC ने यह भी कहा है कि उसे भारत, पाकिस्तान और किसी अन्य एशियाई पूर्ण सदस्य देश के बीच त्रिकोणीय या किसी एसोसिएट एशियाई देश को शामिल करते हुए चतुष्कोणीय T20I टूर्नामेंट के आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन ऐसी स्थिति में यह टूर्नामेंट तटस्थ वेन्यू पर आयोजित किए जाएं। इस तरह की त्रिकोणीय श्रृंखला का विचार पाकिस्तान द्वारा आगामी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के मैचों की मेज़बानी गंवाने की भरपाई के रूप में सामने आया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.