महिला एशिया कप के पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान का मैच
महिला एशिया कप 2024 के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने महिला एशिया कप 2024 के कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब भारत एशिया कप के पहले ही दिन 19 जुलाई को पाकिस्तान से भिड़ेगा। नेपाल और यूएई की टीमें उसी दिन दोपहर के खेल में टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शाम को होगा।
ये दोनों मैच पहले 21 जुलाई को होने वाला था। उस शेड्यूल के अनुसार नेपाल और पाकिस्तान को पहला मैच खेलना था, जबकि दूसरा मैच भारत बनाम यूएई के बीच होना था। इन दोनों मैचों के अलावा बाकी का कार्यक्रम वही रहेगा।
यह टूर्नामेंट 19 से 28 जुलाई तक चलेगा और सभी मैच दंबुला में खेले जाएंगे। इस बार यह आठ टीमों का टूर्नामेंट होगा, जिसमें पिछले साल की तुलना में एक अतिरिक्त टीम शामिल है। पिछले संस्करण में सभी टीमों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मैच खेला था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। इस साल उन्हें दो ग्रुपों बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और यूएई की टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में मेज़बान श्रीलंका के साथ बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल खेलेंगी, जो 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। फ़ाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा।
यह टूर्नामेंट पिछली बार 2022 में आयोजित किया गया था, जहां भारत ने फ़ाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया था। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। उन्होंने 7 बार यह ख़िताब जीता है। भारत पहले 19 और 21 जुलाई को पाकिस्तान और यूएई के ख़िलाफ़ मैच खेलेगा। इसके बाद 23 जुलाई को उनका मैच नेपाल के साथ है।
पिछले संस्करण की ही तरह इस साल के टूर्नामेंट में भी सभी अंपायर और मैच अधिकारी सिर्फ़ महिलाएं ही होंगी।
महिला एशिया कप 2024 का अपडेटेड कार्यक्रम
19 जुलाई: नेपाल बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे), भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7 बजे)
20 जुलाई: मलेशिया बनाम थाईलैंड (दोपहर 2 बजे), श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (शाम 7 बजे)
21 जुलाई: भारत बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे), पाकिस्तान बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)
22 जुलाई: श्रीलंका बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे), बांग्लादेश बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)
23 जुलाई: पाकिस्तान बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे), भारत बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)
24 जुलाई: बांग्लादेश बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे), श्रीलंका बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)
26 जुलाई: सेमीफ़ाइनल 1 (दोपहर 2 बजे), सेमीफ़ाइनल 2 (शाम 7 बजे)
28 जुलाई: सेमीफ़ाइनल (शाम 7 बजे)
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.