News

व्यक्तिगत कारणों से अभ्यास मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे गंभीर

भारतीय टीम के प्रमुख कोच दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ फिर जुड़ जाएंगे

गौतम गंभीर दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे  AFP/Getty Images

30 नवंबर से कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के ख़िलाफ़ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह व्यक्तिगत कारणों से भारत लौट चुके हैं।

Loading ...

BCCI के एक प्रवक्ता ने ESPNcricinfo से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि वह अगले टेस्ट से पहले फिर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। यह मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा, जो कि डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। वहीं कैनबरा में होने वाला अभ्यास मैच दिन में होगा, लेकिन पिंक कूकाबूरा गेंद से खेला जाएगा।

भारत फ़िलहाल पांच मैचों की इस सीरीज़ में 1-0 से आगे है। गंभीर की अनुपस्थिति में सहायक कोचों अभिषेक नायर, रायन टेन डेशकाटे और मोर्ने मॉर्केल की तिकड़ी सामूहिक रूप से यह ज़िम्मेदारी संभालेगी।

वहीं भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पैतृक अवकाश के बाद टीम से जुड़ गए हैं। उनकी वापसी का यह भी मतलब है कि केएल राहुल का बल्लेबाज़ी क्रम फिर से बदल सकता है, जिन्होंने पर्थ टेस्ट के दौरान सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सफल वापसी की थी।

अंगूठे की चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले शुभमन गिल अगर पूरी फ़िटनेस प्राप्त कर लेते हैं तो भारतीय टीम को अपने बल्लेबाज़ी क्रम में दो बदलाव करने होंगे। हालांकि अभी गिल की फ़िटनेस पर कोई अपडेट नहीं है लेकिन दूसरे टेस्ट में काफ़ी समय बाक़ी है।

Gautam GambhirRohit SharmaShubman GillIndiaAustraliaIndia tour of AustraliaICC World Test Championship