News

श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार होंगे भारतीय टीम के T20I कप्‍तान

2024 T20 विश्‍व कप में उपकप्‍तान रहे हार्दिक की जगह सूर्यकुमार को दी गई है तरजीह

सूर्यकुमार होंगे श्रीलंका के दौरे पर टी20 टीम के कप्‍तान  ICC/Getty Images

सूर्यकुमार यादव का आने वाले श्रीलंका के दौरे पर T20I का कप्‍तान बनना तय हो गया है। सूर्यकुमार को हार्दिक पंड्या की जगह यह मौक़ा दिया गया है जो जून में हुए 2024 T20 विश्‍व कप में भारतीय टीम के उपकप्‍तान थे।

Loading ...

स्थाई कप्तान के रूप में सूर्यकुमार के लिए पहली सीरीज़ श्रीलंका की होगी जहां पर उन्हें 27, 28 और 30 जुलाई को कुल तीन टी20 मैच खेलने हैं। इस टीम के नए कोच गौतम गंभीर होंगे, जहां पर 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्‍व कप की नींव रखी जाएगी। हार्दिक इस टीम का हिस्‍सा हैं, लेकिन उपकप्‍तान शुभमन गिल को चुना गया है।

गिल ने ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ हाल ही में हुई पांच मैचों की T20I सीरीज़ में भारतीय टीम का नेतृत्‍व किया था।

T20I विश्‍व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने सबसे छोटे प्रारूप से संन्‍यास ले‍ लिया था। हालांकि गिल की तुलना में हार्दिक के पास कप्तानी का अनुभव अधिक है। उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे और 16 T20I में कप्‍तानी की है। इसके अलावा उन्होंने IPL में दो सीज़न गुजरात टाइटंस की कप्तानी के साथ-साथ पिछले सीज़न में मुंबई इंडियंस की भी कप्तानी थी।

पिछले साल वनडे विश्‍व कप के दौरान हार्दिक को एड़ी में चोट लगी थी और वह IPL 2024 की नीलामी तक अनुपलब्ध थे। 2022 की शुरुआत से हार्दिक भारत के लिए 79 मैचों में से केवल 46 मैच खेल पाए हैं।

वहीं सूर्यकुमार ने घरेलू सर्किट में मुंबई की कप्‍तानी की है। पिछले साल नवंबर में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने भारतीय टीम की कप्‍तानी की थी, जिसमें भारतीय टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। वहीं साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ 1-1 से बराबर रही थी।

सूर्यकुमार को श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम में नहीं चुना गया था, जबकि हार्दिक वनडे प्रारूप में आराम चाहते हैं।

Suryakumar YadavHardik PandyaGautam GambhirIndiaIndia tour of Sri Lanka