एशियाई खेलों में संभवतः टीम नहीं भेजेगा बीसीसीआई
हालांकि बोर्ड सचिव ने कहा कि अंतिम निर्णय लेना अभी बाक़ी

इस साल होने वाले एशियाई खेलों में क्रिकेट की वापसी होगी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शायद ही इसमें अपनी कोई टीम भेजे। ऐसा महिला और पुरुष टीमों के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए किया जाएगा।
एशियन गेम्स सितंबर में होने हैं, जबकि टी20 विश्व कप अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है। कॉमनवेल्थ खेलों में भाग लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी एशियाई खेलों में संभवतः नहीं खेलेगी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "एशियाई खेलों में टीम भेजने का अंतिम निर्णय लेना अभी बाक़ी है। हम महिला और पुरुष दोनों टीमों का शेड्यूल देखकर ही कोई निर्णय लेंगे।"
ये खेल तब होंगे जब महिला टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड के दौरा करेगी। शाह ने कहा कि हम द्विपक्षीय सीरीज़ को प्राथमिकता देंगे, क्योंकि इससे दो देशों के बोर्ड के आपसी संबंध प्रगाढ़ होते हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.