Features

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज़: सूर्यकुमार और हेड पर होंगी नज़रें

टी20 विश्व कप ज़्यादा दूर नहीं है और कई खिलाड़ियों के पास ख़ुद को साबित करने का यह अच्छा मौक़ा है

इस टी20 सीरीज़ में दोनों टीम कई अहम सवालों के जवाब तलाशेंगी  Getty Images

वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत के चार दिन बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज़ की शुरुआत करेंगी। यह सीरीज़ वेस्टइंडीज़ और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाली टी20 विश्व कप की तैयारी का एक हिस्सा है, जो अब से लगभग छह महीने दूर है। आइए देखते हैं कि इस सीरीज़ में किन-किन चीज़ों पर नज़र होंगी।

Loading ...

सूर्यकुमार अपने पसंदीदा फ़ॉर्मेट में वापस लौट रहे हैं

वनडे विश्व कप में 17.66 की औसत से 2016-2017 रन बनाकर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव अपने पसंदीदा फ़ॉर्मेट में वापसी करेंगे। वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टी20आई बल्लेबाज़ हैं, लेकिन रविवार को वनडे विश्व कप फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उनके खेल में एक बड़ी कमज़ोरी उजागर की है। धीमी बाउंसर गेंदों के ख़िलाफ़ वह काफ़ी कमज़ोर नज़र आए हैं। टी20 सीरीज़ के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी इस योजना के साथ आगे बढ़ सकती है।

हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार पर टीम का नेतृत्व करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी होगी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 36 बार मुंबई की और आईपीएल में एक बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है, लेकिन यह पहली बार है जब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करेंगे। यह देखना होगा कि क्या इससे उनकी बल्लेबाज़ी शैली में कोई बदलाव आएगा।

आईपीएल नीलामी और ट्रैविस हेड

जबकि दोनों टीमें इस सीरीज़ और टी20 विश्व कप की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, वहीं आईपीएल टीमें 19 दिसंबर को होने वाली छोटी नीलामी के लिए संभावित ख़रीद पर नज़र रखेंगी। ऐसे में ट्रैविस हेड ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर हर आईपीएल टीम की नज़र होगी।

हेड वनडे विश्व कप सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच थे। वह इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2016 और 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दस मैच खेले हैं। मध्य क्रम में ज़्यादातर बल्लेबाज़ी करते हुए हेड ने तब ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था, लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन इतना प्रभावी नहीं था।

भारतीय टीम की तरफ़ से कौन होगा सलामी बल्लेबाज़

इस श्रृंखला के लिए शुभमन गिल को आराम दिया गया है। हालांकि एक बात तो तय है कि वह टी20आई में भारत के पहली पसंद के सलामी बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन और यशस्वी जायसवाल दूसरे सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका के लिए आपस में संघर्ष कर रहे हैं।

यह देखते हुए कि गायकवाड़ पहले तीन टी20आई के लिए उप-कप्तान हैं, ऐसे में कोई यह मान लेगा कि वह इस संघर्ष में वह अन्य दो बल्लेबाज़ों से आगे हैं और ओपन करेंगे। इस बीच किशन विकेटकीपिंग का विकल्प प्रदान करते हैं और जायसवाल विस्फ़ोटक शुरुआत देने में सक्षम हैं। कुल मिलाकर यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम की तरफ़ से कौन सलामी बल्लेबाज़ी होगा।

क्या वेड ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20आई में कीपिंग के लिए पहली पसंद हैं? मिचेल मार्श को आराम दिए जाने से मैथ्यू वेड इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। हालांकि उन्हें ख़ुद ही यक़ीन नहीं है कि वह अगले साल विश्व कप में पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे या नहीं।

जॉश इंग्लस पहले ही वनडे टीम में एलेक्स कैरी की जगह ले चुके हैं। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ़्रीका के विरूद्ध टी20 सीरीज़ खेली थी, तब इंग्लस ने तीनों मैच खेले थे, जबकि वेड ने बेंच पर जगह बनाई थी। चूंकि वेड इस श्रृंखला के लिए कप्तान हैं, इसलिए उनसे सभी पांच मैच खेलने की उम्मीद की जाएगी और इसलिए उनके पास टीम में अपना दावा मज़बूत करने का अवसर होगा।

क्या चहल और संजू के लिए टी20आई टीम में जगह बनाने का रास्ता बंद हो चुका है?

संजू सैमसन को टी20 टीम में कभी भी ज़्यादा समय नहीं मिला है। साथ ही उन्हें जो भी मौके़ मिले हैं, उनका वह बेहतरीन इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। इस साल की शुरुआत में जब भारत ने वेस्टइंडीज़ और अमेरिका का दौरा किया था तो उन्होंने सभी पांच टी20 मैच खेले थे। उन्हें तीन पारियां मिलीं, जिसमें उन्होंने 114.28 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए। कुल मिलाकर 21 पारियों में सिर्फ़ एक अर्धशतक के साथ उनका टी20आई औसत 19.68 का है।

जबकि पिछले तीन वर्षों में उनका आईपीएल रिकॉर्ड काफ़ी बेहतर है (औसत 32.60, स्ट्राइक रेट 144.56)। वह वहां अधिकतर नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हैं। फ़िलहाल, चयनकर्ता किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में हैं जो नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाज़ी कर सके। यही कारण है कि उन्होंने जितेश शर्मा पर भरोसा दिखाया है, जो आईपीएल में उन स्थानों पर प्रभावशाली रहे हैं।

ऐसा लगता है कि युज़वेंद्र चहल पर भी चयनकर्ताओं को ज़्यादा भरोसा नहीं है वनडे विश्व कप से बाहर किए जाने के बाद उन्हें टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ चहल ने टी20 मैचों में 9.05 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए। इसकी तुलना में कुलदीप यादव ने चार मैचों में केवल 5.75 की औसत से छह विकेट लिए। भारत के पहली पसंद के गेंदबाज़ों में से कोई भी बल्ले से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ऐसे में गेंदबाज़ी में भी कमज़ोर प्रदर्शन करते हुए चहल ने अपनी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

Travis HeadSuryakumar YadavRuturaj GaikwadIshan KishanYashasvi JaiswalMatthew WadeIndia vs AustraliaICC Cricket World Cup

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं