भारत दौरे से बाहर हुईं जेस जॉनासन
दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में लगी चोट

हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर जेस जॉनासन भारत के विरुद्ध चल रही पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह लेग स्पिनर अमैंडा जेड-वेलिंग्टन को टीम में शामिल किया गया है।
शुक्रवार को मुंबई में भारत के विरुद्ध पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में फ़ील्डिंग के दौरान जॉनासन को दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। नौ विकेट से पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में 1-0 से आगे है।
ऑस्ट्रेलिया की फ़िज़ियो केट बियरवर्थ ने रविवार को पुष्टि की कि जॉनासन चोट से उबरने के लिए घर लौटेंगी।
बियरवर्थ ने कहा, "दुर्भाग्यवश जेस को शुक्रवार के मैच में फ़ील्डिंग के दौरान दायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। उनकी जांच की गई और यह स्पष्ट है कि इस श्रृंखला के दौरान वापसी के लिए आवश्यक समय सीमा बहुत कम है।"
उन्होंने आगे कहा, "जेस सीरीज़ के शेष (मैचों) के लिए उपलब्ध नहीं होंगी और अपने रिहैब को जारी रखने के लिए ब्रिस्बेन लौट आएंगी।"
बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के विजयी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद वेलिंग्टन को इस सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया।
वेलिंग्टन के मंगलवार को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच रविवार रात को और तीसरा मैच बुधवार को मुंबई में खेला जाएगा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.