महिला विश्व कप शेड्यूल : भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 5 अक्तूबर को कोलंबो में
टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितम्बर से बेंगलुरु में भारत-श्रीलंका मुक़ाबले के साथ होगी

महिलाओं का वनडे विश्व कप 30 सितम्बर से शुरू होना संभावित है, जिसमें भारत का पहला मुक़ाबला श्रीलंका से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबला 5 अक्तूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा, जो कि एक तटस्थ मैदान है। भारत का बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच 26 अक्तूबर को बेंगलुरु में होगा।
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपना अभियान 1 अक्तूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शुरू करेगी। इसके बाद वह 8 अक्तूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के साथ मुक़ाबला 22 अक्तूबर को इंदौर में खेला जाएगा।
पाकिस्तान अपनी सभी मैच कोलंबो में खेलेगा, जो BCCI और PCB के बीच हुए हाइब्रिड समझौते के तहत तय हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव के कारण पाकिस्तान के विश्व कप मैच तटस्थ मैदान पर कराए जा रहे हैं। इसी तरह भारत भी 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मैच पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेलेगा। PCB ने कहा है कि पाकिस्तान निकट भविष्य में भारत की यात्रा नहीं करेगा।
पाकिस्तान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2 अक्तूबर, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 8 अक्तूबर, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 15 अक्तूबर, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 18 अक्तूबर, साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 21 अक्तूबर और श्रीलंका के ख़िलाफ़ 24 अक्तूबर को खेलेगा।
बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान से करेगा और इसके अलावा विशाखापत्तनम के VDCA स्टेडियम में तीन अन्य मुक़ाबले खेलेगा। वह 20 अक्तूबर को कोलंबो में श्रीलंका से भी भिड़ेगा।
साउथ अफ़्रीका के मैच न्यूज़ीलैंड (6 अक्तूबर) और ऑस्ट्रेलिया (25 अक्तूबर) के साथ इंदौर में होंगे।
इस टूर्नामेंट में कुल 28 लीग मैच होंगे, जिनके बाद तीन नॉकआउट मुक़ाबले होंगे। ये मुक़ाबले बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेले जाएंगे। पहला सेमीफ़ाइनल 29 अक्तूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जो पाकिस्तान की क्वालिफ़िकेशन पर निर्भर करेगा। दूसरा सेमीफ़ाइनल 30 अक्तूबर को बेंगलुरु में होगा। फ़ाइनल 2 नवम्बर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।
भारत 2013 के बाद पहली बार महिलाओं के वनडे विश्व कप की मेज़बानी कर रहा है। 2025 का फ़ॉर्मेट 2022 जैसा ही होगा, जिसमें आठ टीमें एक-दूसरे से राउंड-रॉबिन मुक़ाबले खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका ने भारत के साथ सीधे टूर्नामेंट में क्वालिफ़ाई किया। बाक़ी दो स्थान पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस साल की शुरुआत में लाहौर में हुए क्वालिफ़ायर में हासिल किए। वेस्टइंडीज नेट रन रेट में बांग्लादेश से पीछे रहकर टूर्नामेंट में जगह नहीं बना सका।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.