भारतीय महिला क्रिकेटरों को अब मिलेगी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मैच फ़ीस
केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों को प्रति टेस्ट 15 लाख, प्रति वनडे छह लाख और प्रति टी20 तीन लाख मिलेंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध प्राप्त करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों को अब अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पुरुष क्रिकेटरों के बराबर ही मैच फ़ीस मिलेगी। बोर्ड के वेतन इक्विटी (परस्ता) नीति के आधार पर ख़ुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है।
इस नीति के आधार पर एक महिला क्रिकेटर को प्रति टेस्ट 15 लाख, प्रति वनडे छह लाख और प्रति टी20 अंतर्राष्ट्रीय तीन लाख रुपये मिलेंगे। यह महिला क्रिकेटरों को मिलने वाली मौजूदा मैच फ़ीस से कहीं अधिक है, जहां उन्हें प्रति टेस्ट चार लाख, प्रति वनडे और प्रति टी20 अंतर्राष्ट्रीय एक लाख रुपये मिलते हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अपने वार्षिक अनुबंधों में बदलाव लाने के लिए शीर्ष महिला खिलाड़ियों के संपर्क में है। माना जा रहा है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई स्थित बोर्ड मुख्यालय में होने वाली मीटिंग में शामिल होंगी।
अनुबंध और मैच फ़ीस के परे महिला आईपीएल का आयोजन भी मीटिंग के प्रमुख एजेंडा में होगा जिसका इस महीने की शुरुआत में हुई वार्षिक आम बैठक के दौरान ऐलान किया गया था। इसमें टीवी अधिकार, फ़्रैंचाइज़ी मालिकों, खिलाड़ियों के टीम में शामिल किए जाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की जा सकती है।
अभी तक की स्थिति के अनुसार बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों में कोई बदलाव करने नहीं जा रहा है। मौजूदा समय में शीर्ष ब्रैकेट में मौजूद खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये मिलते हैं। ग्रेड बी और सी की खिलाड़ियों को क्रमशः 30 और 10 लाख मिलते हैं। इसकी तुलना में अनुबंध की चार श्रेणियों में पुरुष क्रिकेटरों को ग्रेड ए+ में रहने पर सात करोड़, ग्रेड ए में पांच करोड़, ग्रेड बी में तीन करोड़ और ग्रेड सी में रहने पर एक करोड़ का भुगतान किया जाता है।
इस निर्णय को भेदभाव कम करने की ओर बढ़ाया गया क़दम करार देते हुए शाह ने बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल का इसे लागू करने में समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। पिछले कुछ अरसे में भारतीय महिला टीम ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया जबकि इंग्लैंड को 3-0 से हराया। इसी महीने की शुरुआत में टीम ने श्रीलंका को एशिया कप के फ़ाइनल में पटखनी देकर सातवीं बार इस ख़िताब को अपने नाम किया।
शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.