काश्वी को पहली बार वनडे टीम में बुलावा
श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज़ में चोटिल रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर और तितास साधु को जगह नहीं

काश्वी गौतम, एन श्री चरणी और शुचि उपाध्याय को श्रीलंका में होने वाली आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है, जिसमें साउथ अफ़्रीका तीसरी टीम है।
जनवरी में आयरलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में बाहर बैठने के बाद हरमनप्रीत कौर कप्तान के रूप में वापस आ गई हैं, जबकि स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर सभी वापस आ गई हैं। रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर और तितास साधु तीनों चोटिल हैं और चयन के लिए उन पर विचार नहीं किया गया।
इस बीच, शेफ़ाली वर्मा इस साल की शुरुआत में महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मज़बूत प्रदर्शन के बावजूद तस्वीर से बाहर रहीं, जहां उन्होंने 152.76 की स्ट्राइक रेट के साथ नौ पारियों में 304 रन बनाए (सर्वाधिक रन बनाने वालों की तालिका में चौथे स्थान पर)।
जब भारत ने आयरलैंड की मेज़बानी की और तीनों मैचों में शानदार जीत के साथ 3-0 से सीरीज़ अपने नाम की, तब स्मृति मांधना भारत की कप्तान थीं। उस टीम में उमा छेत्री, राघवी बिष्ट, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा और साइमा ठाकोर भी थीं, जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
21 वर्षीय गौतम इस साल WPL में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक थीं, उन्होंने अपने नौ मैचों में 11 विकेट चटकाए जो किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा विकेट थे। उन्होंने अपनी गति और नियंत्रण से प्रभावित किया। 20 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर चरनी ने WPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ़ दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने चार विकेट चटकाए। इस बीच, बाएं हाथ की स्पिनर उपाध्याय पिछले साल दिसंबर में आयोजित सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में तीसरी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं। उन्होंने तब नौ पारियों में 3.48 की इकॉनमी रेट और 15.44 की औसत से 18 विकेट चटकाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया क्योंकि उनकी टीम मध्य प्रदेश ने ट्रॉफ़ी जीती थी।
यह सीरीज़ तीनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद सितंबर-अक्तूबर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है।
भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काश्वी गौतम, स्नेह राणा, अरूंधति रेड्डी, तेजल हसनबिस, श्री चरणी, सुचि उपाध्याय
वनडे त्रिकोणीय सीरीज़ कार्यक्रम
27 अप्रैल - श्रीलंका बनाम भारत
29 अप्रैल - भारत बनाम साउथ अफ़्रीका
2 अप्रैल - श्रीलंका बनाम साउथ अफ़्रीका
4 मई - श्रीलंका बनाम भारत
7 मई - भारत बनाम साउथ अफ़्रीका
9 मई - श्रीलंका बनाम साउथ अफ़्रीका
11 मई - फ़ाइनल
सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.