News

दलीप ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेंगे रोहित, कोहली, अश्विन, बुमराह

पंत, राहुल और शमी की हो सकती है लंबे फ़ॉर्मैट में वापसी

रोहित-विराट अब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में ही ऐक्शन में दिखेंगे  PTI

रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन इस महीने के अंत में होगा, जिसमें BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े अन्य खिलाड़ी ज़रूर शिरकत करेंगे।

Loading ...

भारत को अगले पांच महीने में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, इसलिए सीनियर खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से आराम दिया जाएगा।

इस टूर्नामेंट में केएल राहुल और ऋषभ पंत भी हिस्सा ले सकते हैं। चोट के कारण राहुल इस साल के शुरू में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के बीच से बाहर हो गए थे, वहीं पंत का दिसंबर 2022 में हुई कार दुर्घटना के बाद यह पहला लाल-गेंद टूर्नामेंट होगा। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ ख़ान, सूर्यकुमार यादव और रजत पाटीदार भी चार टीमों के इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

मोहम्मद शमी के भी इस टूर्नामेंट में खलने की संभावना है, जो कि चोट से उबर रहे हैं और पूर्ण फ़िटनेस प्राप्त करने के क़रीब हैं। उन्हें इस टूर्नामेंट में भाग लेकर मैच फ़िटनेस साबित करने को कहा जा सकता है। वह फ़िलहाल NCA बेंगलुरु में हैं और रिहैब कर रहे हैं।

पांच सितंबर को इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें एक मैच अनंतपुर से बेंगलुरु जा सकता है। कर्नाटका क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने अनौपचारिक रूप से इन मैचों को कराने के लिए स्वीकृति दे दी है।

फ़रवरी 2024 में BCCI के सचिव जय शाह ने कहा था कि कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को उपलब्ध होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, नहीं तो इसके 'कड़े परिणाम' होंगे।

पहले ज़ोनल टूर्नामेंट के रूप में खेले जाने वाले दलीप ट्रॉफ़ी की संरचना को इस बार पूर्व कोच राहुल द्रविड़, NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और BCCI के महाप्रबंधक एबे कुरूविला की कमेटी की सलाह पर बदला गया है।

चार टीमों के इस टूर्नामेंट में अब प्रत्येक टीम को राउंड रॉबिन के आधार पर तीन मैच खेलने हैं। अंकों के आधार पर शीर्ष टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

भारत का इस सीज़न पहला टेस्ट बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 19 सितंबर को चेन्नई में शुरू हो रहा है।

Rohit SharmaVirat KohliRavichandran AshwinJasprit BumrahIndiaDuleep Trophy

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं