द हंड्रेड में कमाल कर सकती हैं मांधना, दीप्ति और घोष
एशिया कप के बाद ये तीन भारतीय महिला खिलाड़ी द हंड्रेड में शामिल होने के लिए तैयार हैं

इंग्लैंड में महिलाओं के द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत हुए एक सप्ताह हो चुका है और अब इस टूर्नामेंट में एक नया तड़का लगने वाला है। भारतीय खिलाड़ी अब तक इस संस्करण में हिस्सा नहीं ले पाई थीं क्योंकि भारतीय टीम श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के फ़ाइनल तक पहुँची थी, जो 28 जुलाई को खेला गया था। लेकिन अब स्मृति मांधना, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा की तिकड़ी द हंड्रेड में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं इनमें से कौन किस टीम के लिए खेलेंगी और वे किस तरह का प्रभाव छोड़ सकती हैं। आंकड़ों के ज़रिए यह जानने का प्रयास करते हैं कि ये तीनों खिलाड़ी हंड्रेड के मौजूदा संस्करण में किस तरह का प्रभाव छोड़ सकती हैं।
स्मृति मांधना (सदर्न ब्रेव)
मांधना सदर्न ब्रेव की टीम ज्वाइन करेंगी, इस टीम के साथ उन्होंने पिछले सीज़न द हंड्रेड का ख़िताब जीता था। मांधना 2021 से लेकर 2023 तक ब्रेव का ही हिस्सा थीं। उन्होंने ब्रेव के लिए अब तक खेली 24 पारियों में 29 की औसत से 616 रन बनाए हैं। पिछले कुछ सालों से मांधना अद्भुत लय में हैं। वह हर फ़ॉर्मैट में जम कर रन बना रही हैं। अगर सिर्फ़ T20 की बात करें तो मांधना ने 1 जुलाई 2023 के बाद से 42 T20 पारियों में 32.34 की औसत से 1229 रन बनाए हैं। पिछले WPL सीज़न में 10 पारियों में 300 रन बनाए थे और अपनी टीम को ट्रॉफ़ी दिलाने में एक अहम भूमिका अदा की थी। वहीं पिछले हंड्रेड सीज़न में उन्होंने सदर्न ब्रेव के लिए 9 मैचों 29.75 कीऔसत से 238 रन बनाए थे। कुल मिला कर उनके आंकड़ों को देख कर यह कहा जा सकता है कि हंड्रेड में एक बार फिर से मांधना के बल्ले से ख़ूब रन निकलने वाले हैं।
ऋचा घोष, बर्मिंघम फ़ीनिक्स
घोष पिछले सीज़न भी बर्मिंघम फ़ीनिक्स की टीम में थीं। हालिया समय में घोष ने भारतीय टीम में ख़ुद को एक आक्रामक बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित किया है। पारी को फ़िनिश करने के मामले में घोष का बल्ला ख़ूब बोल रहा है। WPL में घोष ने 10 मैचो में 42.83 की शानदार औसत से 259 रन बनाए थे। पिछले सीज़न घोष ने पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए लंदन स्पिरिट के लिए सिर्फ़ छह ही मैचों में हिस्सा लिया था और 107 रन बनाए थे, जिसमें 34 उनका सर्वोच्च स्कोर था। इसके अलावा घोष विकेट के पीछे से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। पिछले एक साल में विकेटकीपिंग में घोष ने T20 में कुल 37 शिकार किए हैं, जिसमें 20 कैच और 17 स्टंपिंग शामिल है।
दीप्ति शर्मा, लंदन स्पिरिट
दीप्ति लंदन स्पिरिट की टीम ज्वाइन करेंगी। दीप्ति 2021 में स्पिरिट का ही हिस्सा थीं। दीप्ति इस सीज़न हंड्रेड में ग्रेस हैरिस के रिप्लेसमेंट के तौर पर हिस्सा ले रही हैं। हैरिस के पैर में चोट लगी थी, इसी कारण से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। 2021 में दीप्ति ने लंदन स्पिरिट के लिए दीप्ति ने कुल आठ मैच खेले थे उस दौरान उन्होंने 5.26 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे और 77 रन भी बनाए थे। दीप्ति 2022 में बर्मिंघम फ़ीनिक्स का हिस्सा थीं लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला। पिछले एक साल से दीप्ति ने T20 में कुल 360 रन बनाए हैं और 36 विकेट लिए हैं। पिछले WPL सीज़न में दीप्ति ने यूपी वॉरियर्स के लिए 8 मैचों में 295 रन बनाते थे और 10 विकेट भी लिया था।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.