News

आईपीएल 2022 से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव

गुजरात टाइटंस के विरुद्ध पिछले मैच में हुए थे चोटिल

सूर्यकुमार को बाएं हाथ की मांसपेशी में चोट लगी है।  BCCI

पांच बार की चैंपियन और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गत विजेता मुंबई इंडियंस के निराशाजनक वर्तमान सीज़न में मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उनके स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं।

Loading ...

सूर्यकुमार को बाएं हाथ की मांसपेशी में चोट लगी है। यह चोट उन्हें गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मुंबई इंडियंस के पिछले मुक़ाबले में लगी थी। यह इस सीज़न में उन्हें लगी दूसरी चोट है। इससे पहले वह अंगूठे के फ़्रैक्चर के चलते सीज़न के शुरुआती मैचों से बाहर रहे थे।

इस सीज़न में सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ों में से एक रहे थे। उन्होंने आठ मैचों में 43.29 की औसत से 303 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए।

ख़बर आगे जारी रहेगी...