News

हितों के टकराव के आरोपों के बीच इंज़माम-उल-हक़ का पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफ़ा

कई जांच होने के बाद इंज़माम ने आख़‍िरकार अपने पद से इस्‍तीफ़ा दिया

कई विवाद में फंसने के बाद इंज़माम ने अपने पद से इस्‍तीफ़ा दिया  AFP/Getty Images

हितों के टकराव के आरोपों के बीच पाकिस्‍तान के मुख्‍़य चयनकर्ता इंज़माम उल हक़ ने पीसीबी चेयरमैन ज़का अशरफ़ से लाहौर में मिलकर तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्‍तीफ़ा दे दिया है।

Loading ...

पाकिस्‍तान मीडिया में रिपोर्ट्स आई थी कि इंज़माम यूके की कंपनी यजू़ इंटरनेशनल लिमिटेड के चार डायरेक्‍टरों में से एक हैं। इस कंपनी के अन्‍य डायरेक्‍टर साया कारपोरेशन के डायरेक्‍टर तल्‍हा रेहमानी हैं जो एक एजेंसी है और कई पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के खिलाड़‍ियों को संभालती है, जिसमें बाबर आज़म, शाहीन शाह अफ़रीदी और मोहम्‍मद रिज़वान शामिल हैं। वैसे यूके की वेबसाइट ने यह भी बताया था कि रिज़वान भी यजू़ में इज़माम के साथ ही डायरेक्‍टर थे। वहीं कंपनी के सेक्रेटरी तो इज़माम के भाई इंतिसर-उल-हक़ थे।

यह सभी तीनों डायरेक्‍टर्स और कंपनी के सेक्रेटरी 7 दिसंबर 2020 में चुने गए थे और जब इंज़माम पाकिस्‍तान के प्रमुख चयनकर्ता बने थे, उनकी भागीदारी कहें या, उनके भाई की बात या रिज़वान या रहमानी जो पब्लिक में यजू़ का हिस्‍सा ही नहीं हैं। इससे यह असहज सवाल खड़ा हो गया है कि क्या क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता के लिए उस कंपनी में सीधी हिस्सेदारी रखना उचित था या नहीं, जिसमें निदेशक के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे प्रमुख खिलाड़ी एजेंट था। एक अन्य निदेशक के रूप में रिज़वान का नाम अभी भी कई सवाल खड़े करता है, क्योंकि एक मुख्य चयनकर्ता एक कंपनी में हिस्सेदारी साझा करता है, दोनों एक खिलाड़ी के साथ उसके चयन निर्णयों के अधीन होते हैं और एक एजेंट जो उस खिलाड़ी का प्रतिनिधित्व करता है।

इंज़माम ने पद से हटने के बाद कहा, "मीडिया में मेरे हितों के टकराव की बात आने के बाद पीसीबी की जांच के बाद ही मैं अपने पद से इस्‍तीफ़ा दे रहा हूं।" लेकिन इस बीच यह भी कहा कि वह अपने पद से इस्‍तीफ़ा इसी वजह से दे रहे हैं कि हितों के टकराव की बात आई थी। अगर कमेटी खु़द को ज़‍िम्‍मेदार नहीं समझती है तो मैं अपने पद पर दोबारा लौट आऊंगा।"

पीसीबी के चेयरमैन ज़का अशरफ़ ने लोकल पत्रकारों को को कहा कि इन आरोपों की जांच की जाएगी। इंज़माम को पीसीबी के हेडक्‍वार्टर पर आज ही जल्‍दी जाना था और ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि उनकी अशरफ़ के साथ लंबी बातचीत हुई है। पीसीबी के सूत्र से जुड़े एक शख्‍़स ने बताया कि इंज़माम को चेयरमैन पद से हटने या उन पर कोई दबाव नहीं बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी एक तथ्‍य संभालने वाली कमेटी बनाई गई और उसके बाद इंज़माम ने इस्‍तीफ़ा दे दिया।

इसके तुरंत बाद, पीसीबी ने घोषणा की कि उसने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में रिपोर्ट किए गए हितों के टकराव के संबंध में आरोपों की जांच करने के लिए पांच सदस्यीय तथ्य-ख़ोज समिति का गठन किया है और निष्कर्ष शीघ्र तरीके से प्रस्तुत किए जाएंगे।

पीसीबी के बयान के शब्दों से पता चलता है कि वह इस मामले को अधिक गंभीरता से ले सकता है। हालांकि इंज़माम या किसी अन्य पक्ष द्वारा ग़लत काम करने का कोई सबूत नहीं है, मीडिया रिपोर्टों में केवल यह अनुमान लगाया गया था कि क्या इंज़माम के लिए यज़ू में एक साथ मुख्‍़य चयनकर्ता और निदेशक बनना उचित था। ऐसा प्रतीत होता है कि पीसीबी ने हितों के टकराव को सीधे तौर पर टीम चयन प्रक्रिया से जोड़ दिया है, जो महज अविवेक से कहीं अधिक महत्वपूर्ण आरोप है।

Inzamam-ul-HaqPakistan