आईओसी ने स्वीकार की 2028 लॉस एंजेलिस ऑलिंपिक्स में टी-20 क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश
14 से 16 अक्तूबर तक मुंबई में होने वाले सत्र में कराई जाएगी वोटिंग

अंतराष्ट्रीय ऑलिंपिक्स समिति (आईओसी) ने 2028 लॉस एंजेलिस ऑलिंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। आईओसी ने ये निर्णय शुक्रवार को मुंबई में हुई कार्यकारी बोर्ड की बैठक में लिया। अब अगला कदम होगा कि आईओसी 14 से 16 अक्तूबर तक चलने वाले अपने सत्र में इसको लेकर वोटिंग कराए। एल.ए.28 की घरेलू आयोजक कमेटी ने बेसबॉल/सॉफ़्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लक्रॉस और स्क्वॉश के रूप में पांच नए खेलों को जोड़ने की सिफारिश की थी।
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए आईओसी प्रेसीडेंट थॉमस बाक ने ने बताया कि ये सभी पांच खेल शामिल किए जाने की दिशा में थे।
उन्होंने कहा, "आईओसी की कार्यकारी बोर्ड ने इन सिफारिशों को एक पैकेज के रूप में स्वीकार कर लिया है और इस दौरान ये ध्यान में रखा गया कि ये सभी खेल 28 में हमारे होस्ट के स्पोर्ट कल्चर के अनुरूप हैं। अमेरिकन खेलों को पूरे देश के सामने लाने का मौक़ा होगा और साथ ही वैश्विक खेलों से अमेरिका का परिचय भी कराया जा सकेगा। इन्हें शामिल करने से अमेरिका और पूरे विश्व में ऑलिंपिक्स को नए एथलीट्स और फैंस के साथ जुड़ने का मौक़ा मिलेगा।"
एल.ए.28 के सामने अपनी प्रस्तुति के दौरान आईसीसी ने पुरुष और महिला दोनों के लिए छह टीमों के टी-20 इवेंट का सुझाव दिया था। हिस्सा लेने वाली टीमों का निर्णय एक निश्चित तारीख़ पर आईसीसी रैंकिंग में टॉप-6 में रहने वाली टीमों के रूप में लिया जाए। आईसीसी ने टी-20 को सबसे बेहतर प्रारूप के रूप में सुझाया क्योंकि एल.ए.28 और आईओसी दोनों ऐसा प्रारूप चाहते थे जिसमें विश्व चैंपियनशिप खेली जाती हो और इसमें कम समय लगता हो। इस दशा में टी-10 प्रारूप और वनडे का ख़्याल भी किसी के दिमाग़ में नहीं आ सका।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ्रीलांसर नीरज पाण्डेय ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.