फ़ैंटसी XI: कॉन्वे को बनाइए कप्तान और यशस्वी को उपकप्तान
सैमसन को भी सौंपी जा सकती है कप्तानी

20 मई : राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 68वां मैच, ब्रेबॉर्न स्टेडियम
सुरक्षित एकादश: जॉस बटलर, संजू सैमसन, डेवन कॉन्वे ©, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड़िक्कल, यशस्वी जायसवाल (VC), मोईन अली, युज़वेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, मुकेश चौधरी, मथीसा परिथाना
कप्तान: डेवन कॉन्वे
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम में दो छोटे निजी स्कोर बनाने के बाद ज़ोरदार वापसी कर सकते हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। छह पारियों में कॉन्वे ने 148.42 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं। वह बीच के ओवरों में 179.74 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाकर विशेष रूप से गेंदबाज़ों पर अच्छा प्रहार कर रहे हैं।
उपकप्तान : यशस्वी जायसवाल
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ पिछले तीन मैचों में से दो में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। जब से वह वापस टीम में आए हैं, वह आक्रामक इरादे दिखा रहे हैं जिससे उन्हें काफ़ी मदद मिली है। पिछली बार जब वह सीएसके के खिलाफ खेले थे, तो उन्होंने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक बनाया था। उस दौरान उन्होंने 21 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी।
ज़रूर चुनें
मोईन अली: चेन्नई के नंबर तीन बल्लेबाज़ इस सीज़न में बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं पा रहे हैं, लेकिन गेंद के साथ उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछले चार मैचों में उन्होंने 9.86 की औसत और 5.83 की इकॉनमी से सात विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने इसी विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ तीन ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए थे।
युज़वेंद्र चहल: पर्पल कैप धारक चहल ने इस सीज़न में 13 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं। चेन्नई के ख़िलाफ़ 2019 के बाद से वह 5.91 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हैं। इस दौरान उन्होंने छह विकेट भी लिए हैं। साथ ही कोई भी ऐसा मैच नहीं रहा जिसमें उन्होंने विकेट नहीं लिया हो।
ज़रा हट के
मतीसा पथिराना: पथिराना आईपीएल में शामिल होने वाले पहले अनकैप्ड श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। पथिराना ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत की थी। उन्होंने पिछले मैच में 3.1 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिया। उन्होंने अंडर 19 विश्व कप 2021/22 में भी चार मैचों में सात विकेट लिए थे।
देवदत्त पड़िक्कल: अपने युवा करियर में अधिकांश समय के लिए बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने के बाद, इस सीज़न में राजस्थान के लिए वह नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। कर्नाटक के इस युवा खिलाड़ी ने इस सीज़न में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 39, 48, 31 और 41 के स्कोर दर्ज किया है और टीम के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाया है।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: संजू सैमसन ©, एन जगदीशन, डेवन कॉनवे, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, मोईन अली (उपकप्तान), आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, प्रशांत सोलंकी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.