हार्दिक पंड्या : मैं हार की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं
हार्दिक को मलाल है कि वह अपनी टीम के लिए मैच को फ़िनिश नहीं कर पाए

अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों गुजरात टाइटंस को मिली पांच रनों की हार की पूरी ज़िम्मेदारी कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने ऊपर ली है। हार्दिक ने 53 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए, ऐसे में उन्हें इस बात का मलाल है कि वह अपनी टीम के लिए मैच को फ़िनिश नहीं कर पाए।
गुजरात को जीत के लिए अंतिम दो ओवर में 31 रन चाहिए थे और 19वें ओवर में राहुल तेवतिया के तीन छक्कों की बदौलत अंतिम ओवर में गुजरात को 12 रनों की ज़रूरत थी। हालांकि अंतिम ओवर करने आए इशांत शर्मा की चौथी गेंद पर तेवतिया के आउट होने से पहले हार्दिक एक डबल और एक सिंगल ही निकाल पाए। जिस वजह से गुजरात को अंतिम गेंद पर अब जीत के लिए सात रन बनाने थे।
हार्दिक ने कहा, "मैंने भरपूर कोशिश की लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं गया। इसकी जवाबदेही मेरे ऊपर आती है। हम किसी भी दिन 129 (131 का लक्ष्य) को चेज़ कर सकते थे लेकिन हमने गुच्छों में विकेट गंवाए हालांकि राहुल हमें गेम में वापस लेकर आए।"
हार्दिक ने अपनी पारी में सात चौके लगाए लेकिन उन्होंने एक भी छक्का नहीं जड़ा और जब अंतिम में अस्किंग रेट बढ़ रहा था तब अंतिम की 13 गेंदों पर वह एक भी बाउंड्री नहीं निकाल पाए।
गुजरात आक्रामक बल्लेबाज़ी नहीं कर रही थी लेकिन इसके बावजूद उसने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए और सातवें ओवर में 32 के स्कोर पर डेविड मिलर के रूप में उनका चौथा विकेट गिर गया। हालांकि इसके बाद हार्दिक और अभिनव मनोहर के बीच 62 रनों की साझेदारी ज़रूर हुई लेकिन यह जोड़ी गुजरात की पारी को गति प्रदान नहीं कर पाई। हार्दिक और मनोहर ने मिलकर 62 रन जोड़ने के लिए 63 गेंदें ले ली जिसमें अभिनव ने 26 रन बनाने के लिए 33 गेंदें ले ली।
हार्दिक ने अभिनव की अनुभवहीनता पर बात ज़रूर की लेकिन उन्होंने यह साफ़ कहा कि मैच को समाप्त न करने में ख़ुद वह (हार्दिक) अक्षम रहे।
हार्दिक ने कहा, "हम मिडिल ओवर्स में कुछ बड़े ओवर की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हम उस लय में नहीं आ पाए। अभिनव के लिए यह परिस्थिति नई थी ऐसे में इसकी पूरी जवाबदेही मेरे ऊपर ही आती है। उनके गेंदबाज़ों को भी पूरे अंक देने होंगे और मुझे पूरी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।"
हार्दिक ने कहा कि शुरुआत में विकेट गिर जाने के चलते उनकी टीम पर दबाव बन गया और इसी वजह से वह इस इंटेंट के साथ पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए जिसकी ज़रूरत थी। लक्ष्य का पीछा करने से पहले गुजरात ने दिल्ली को 130 पर हो रोक दिया था और इसमें सबसे बड़ी भूमिका मोहम्मद शमी ने निभाई, जिन्होंने दिल्ली के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा।
हार्दिक ने कहा, "मुझे शमी के लिए बुरा लग रहा है। मुझे नहीं लगता कि पिच में तेज़ गेंदबाज़ों को उतनी मदद मिल रही थी, लेकिन जो कौशल शमी के पास है उसकी बदौलत वह गेंद में घुमाव पैदा कर पा रहे थे। इसलिए जिस तरह से उन्होंने एक साथ चार ओवर डाले और हमें गेम में लेकर आए, इसका सारा श्रेय उन्हें जाता है। जैसा कि मैंने कहा कि बल्लेबाज़ों और मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हमने उन्हें निराश किया।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.