Features

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : लखनऊ के बल्लेबाज़ों के लिए ख़तरा पैदा कर सकते हैं कोलकाता के ये दोनों गेंदबाज़

डिकॉक और रसल के बीच होगी मज़ेदार टक्कर

रसल और रिंकू को अहम मैच में रन बनाने होंगे  AFP/Getty Images

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता में भिड़ंत होगी। प्ले ऑफ़ में प्रवेश के लिहाज़ से यह एक 'करो या मरो' का मुक़ाबला होगा। ऐसे में इस हाई वोल्टेज मुक़ाबले से पहले कुछ ऐसे आंकड़ों का रुख़ करते हैं जो कि मैच पर अपना असर डाल सकते हैं।

Loading ...

रसल बन सकते हैं पूरन और स्टॉयनिस के लिए चुनौती

मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन लखनऊ की बल्लेबाज़ी का प्रमुख स्तंभ हैं। अगर इन दोनों को पवेलियन की राह पकड़वानी है तो कोलकाता आंद्रे रसल का रुख़ कर सकती है। रसल ने टी20 में स्टॉयनिस को तीन बार अपना शिकार बनाया है जबकि पांच पारियों में स्टॉयनिस ने रसल की 22 गेंदों पर 68 के स्ट्राइक रेट से 15 रन ही बना हैं। वहीं रसल ने पूरन को टी20 में चार बार अपना शिकार बनाया है। हालांकि पूरन ने रसल की 60 गेंदों पर 145 के स्ट्राइक रेट से 87 रन भी बनाए हैं। हालांकि इन दोनों ही बल्लेबाज़ों के लिए असल ख़तरा एक अन्य गेंदबाज़ भी है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

डिकॉक और रसल के बीच होगी मज़ेदार टक्कर

भले ही टी20 में रसल, पूरन और स्टॉयनिस पर तुलनात्मक तौर पर हावी रहते हों लेकिन क्विंटन डिकॉक के सामने उनका रिकॉर्ड कभी धूप तो कभी छांव जैसा रहा है। रसल और डिकॉक का टी20 में कुल 18 बार सामने हुआ है, जिसमें रसल ने डिकॉक को पांच बार तो पवेलियन ज़रूर लौटाया है। हालांकि डिकॉक ने उनकी 97 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 194 भी ठोके हैं।

क्या शार्दुल का सदुपयोग कर पाएगी कोलकाता?

कोलकाता के हरफ़नमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर गेंद के साथ लखनऊ के बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान करते हैं। ऐसे में कोलकाता के मैदान में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान नितीश राणा शार्दुल का सदुपयोग कर पाते हैं या नहीं। शार्दुल ने टी20 में पूरन को चार पारी में चार बार अपना शिकार बनाया है, जबकि पूरन ने उनकी 15 गेंदों पर 22 रन बनाए हैं। वहीं शार्दुल स्टॉयनिस को टी20 की तीन पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं जबकि स्टॉयनिस ने उनकी 13 गेंदों पर 20 रन बनाए हैं। वहीं दीपक हुड्डा को भी शार्दुल ने तीन बार अपना शिकार ज़रूर बनाया है लेकिन हुड्डा ने उनकी 41 गेंदों पर 60 रन भी बनाए हैं।

आवेश की पेस से कैसे निपटेगी कोलकाता?

रसल गेंदबाज़ी में कोलकाता के लिए उपयोगी तो हैं ही लेकिन शनिवार को कोलकाता में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए या बड़ा स्कोर खड़ा करने की बात हो या बड़े लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति बने, दोनों ही परिस्थितियों में कोलकाता को रसल के बल्ले से काफ़ी उम्मीद होगी। हालांकि आवेश ख़ान इस उम्मीद पर पानी फेर सकते हैं क्योंकि उन्होंने टी20 की चार पारियों में रसल को दो बार आउट करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं आवेश कोलकाता के कप्तान राणा को भी दो बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।

Andre RussellQuinton de KockShardul ThakurAvesh KhanLucknow Super GiantsKolkata Knight RidersLSG vs KKRIndian Premier League