News

शार्दुल को केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया

उन्होंने पिछले आईपीएल सीज़न में 9.79 की इकॉनमी से 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे

शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ में ख़रीदा था  BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से ख़रीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि इस डील को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया और यह पूरी तरह से नक़द डील है।

Loading ...

शार्दुल को दिल्ली ने 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में 10 करोड़ 75 लाख रुपये में ख़रीदा था। शार्दुल को उनकी पुरानी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के साथ-साथ गुजरात टाइटंस ने भी अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहा लेकिन दिल्ली पीछे नहीं हटी।

शार्दुल ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 9.79 की इकॉनमी से 15 विकेट लिया। अपनी बल्लेबाज़ी से उन्होंने 138 की स्ट्राइक रेट से 120 रनों का योगदान दिया था।

ट्रेडिंग विंडो बंद होने से पहले केकेआर सबसे सक्रिय फ़्रैंचाइज़ी रही। रिटेंशन विंडो मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे बंद होगी।

शार्दुल तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें केकेआर ने ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले केकेआर ने लॉकी फ़र्ग्यूसन और रहमनउल्लाह गुरबाज़ की जोड़ी को गुजरात टाइटंस से हासिल किया था। यह सभी डील नकद में हुआ है।

Shardul ThakurKolkata Knight RidersIndia

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांसर कुणाल किशोर ने किया है।