LSG vs MI रिपोर्ट कार्ड: रोमांचक मुक़ाबले में मुंबई को मिली हार, लखनऊ को मिले दो अहम अंक
इस जीत के साथ लखनऊ की टीम बनी प्लेऑफ़ मे पहुंचने की मज़बूत दावेदार

आईपीएल 2023 में प्लेऑफ़ में पहुंचने की डगर काफ़ी मुश्किल होते जा रही है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने एक रोमांचक मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 5 रन से हरा दिया। अंतिम ओवर में मुंबई को जीतने के लिए 11 रनों की आवश्यकता थी लेकिन मोहसिन ख़ान की शानदार गेंदबाज़ी ने लखनऊ को जीत दिला दी।
बल्लेबाज़ी
लखनऊ:
शुरुआत में पिच पर बल्लेबाज़ी करना काफ़ी कठिन था। गेंद पर बल्ले पर ठीक से आ नहीं रही थी। गैप तलाशना कठिन था। हालांकि पहले दो विकेट के पतन के बाद क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टॉयनिस जिस समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की, वह तारीफ़ योग्य था। बीच के ओवरों में दोनों बल्लेबाज़ों ने काफ़ी संयमित तरीक़े से बल्लेबाज़ी की और क्रुणाल के रिटायर हर्ट होने से पहले दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। वहीं स्टोयनिस की 47 गेंदों में 89 रन की पारी ने लखनऊ को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया था।
मुंबई
पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में पिच बल्लेबाज़ी लिए बेहतर थी। रोहित शर्मा और इशान किशन ने इसका फ़ायदा लेते हुए मुंबई को मज़बूत शुरुआत दिलाई। रोहित का विकेट गिरने से पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद तीन जल्दी विकेट का पतन हुआ। लेकिन टिम डेविड ने एक बार फिर से साबित कर दिया गया कि क्यों उन्हें टी20 क्रिकेट का एक बढ़िया भविष्य माना जा रहा है। उन्होंने मुंबई की वापसी काफ़ी हद तक करा दी थी लेकिन अंतिम ओवर में मोहसिन ख़ान ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की वह अदभुत था।
गेंदबाज़ी
मुंबई
पहले 10 ओवर तक मुंबई के गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की और एक धीमी पिच का पूरा फ़ायदा उठाया। हालांकि क्रुणाल और स्टॉयनिस के ख़िलाफ़ मुंबई गेंदबाज़ कारगर गेंदबाज़ी करने में सफ़ल नहीं हो पाए। बीच के ओवरों में भले ही उन्होंने कम रन दिया लेकिन विकेट निकालने में क़ामयाब नहीं हो पाए। उसके बाद अंतिम के ओवरों में स्टॉयनिस की आतिशबाज़ी का उनके पास कोई जवाब नहीं था। मुंबई को जल्द ही क्रिस जॉर्डन का विकल्प तलाशना होगा, वह काफ़ी महंगे साबित हो रहे हैं।
लखनऊ
दूसरी पारी में पिच भले ही बेहतर हो गई थी लेकिन मोहिसन ख़ान ने दूसरे ओवर में दिशाहीन गेंदबाज़ी कर के किशन को लय में आने का मौक़ा दे दिया। यश ठाकुर भी अपने पहले ओवर में दबाव बनाने में क़ामयाब नहीं हो पाए। इसका परिणाम यह हुआ कि मुंबई पावरप्ले में धाकड़ शुरुआत मिल गई। हालांकि रवि बिश्वोई ने लखनऊ की वापसी करते हुए, एक बार फिर अपनी गुगली से बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया। उन्होंने किशन और रोहित का विकेट निकाल कर लखनऊ को एक बार फिर से गेम में ला दिया। उसके बाद लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ भी सही लाइन लेंथ गेंद साथ गेंदबाज़ी करते हुए काफ़ी धीमी गेंदे डाली, जो इस पिच के लिए सही रणनीति थी। हालांकि 19वें ओवर में नवीन उल हक़ ने 19 रन ख़र्च कर के मैच को मुंबई की तरफ़ मोड़ दिया था लेकिन मोहसिन ने मैच बचा लिया।
रणनीति और फ़ील्डिंग
मुंबई
मुंबई की तरफ़ से सबसे पहले टिम डेविड ने एक कैच छोड़ा लेकिन वह काफ़ी मुश्किल कैच था। अंतिम के ओवरों में क्रिस जॉर्डन ने एक कैच छोड़ा। हालांकि मुंबई के फ़ील्डरों ने कई बार क्रुणाल और स्टॉयनिस को आसान सिंगल और दो रन दिए, जो उनके लिए काफ़ी नुक़सानदेह था। ऋतिक शौक़ीन को प्लेइंग में शामिल करने का फ़ैसला किफ़ायती ज़रूर साबित हुए लेकिन वह विकेट नहीं निकाल पाए। साथ ही विष्णु विनोद को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाया गया था, जो इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए।
लखनऊ
लखनऊ ने आज ग्राउंड फ़ील्डिंग में कई ग़लतियां की। उन्होंने लंबी मैदान के उस भाग में सबसे ज़्यादा ख़राब फ़ील्डिंग की, जहां पर सीमा रेखा बड़ी थी। कुल मिलाकर उन एरिया में क्षेत्ररक्षण की बुनियादी ग़लतियां की गई, जिसका उन्हें ख़ायमियाजा भुगतना पड़ा। साथ ही बिश्नोई ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा पर रोहित का एक महत्वपूर्ण कैच भी छोड़ा। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर यश ठाकुर को लाया गया था, जो एक सही फ़ैसला साहित हुआ। उन्होंने 40 रन ज़रूर ख़र्च किए लेकिन दो विकेट भी निकाले। हालांकि दीपक हुड्डा से ओपनिंग कराने का फ़ैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.