ऋतुराज गायकवाड़ पर चोट का साया, DC के ख़िलाफ़ उनका खेलना संदिग्ध
अगर गायकवाड़ नहीं खेलते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि उनकी जगह पर एमएस धोनी को कप्तान बनाया जाएगा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का शनिवार को चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ होने वाले घरेलू मुक़ाबले में खेलना संदिग्ध है। अगर गायकवाड़ समय पर फ़िट नहीं होते, तो एमएस धोनी के कप्तानी संभालने की संभावना है।
गायकवाड़ को पिछले रविवार गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में चोट लगी थी। उन्होंने तुषार देशपांडे की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह उस गेंद मिस कर गए, जिससे उनकी कोहली पर चोट लगी थी। CSK उस मैच में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही थी।
CSK के बल्लेबाज़ी कोच माइक हसी ने मैच की पूर्व संध्या प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, " हमें उम्मीद है कि वह [गायकवाड़] आज ट्रेनिंग में बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करेंगे। उनकी [कोहनी] अभी भी थोड़ी दर्द में है, लेकिन हर दिन सुधार हो रहा है। इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह कल तक ठीक हो जाएंगे।
"मुझे नहीं लगता कि हमने इस [कप्तानी] के बारे में ज़्यादा सोचा है। मुझे यक़ीन है कि स्टीफ़न फ्लेमिंग [CSK के मुख्य कोच] और रुतु [गायकवाड़] ने इस पर विचार किया होगा। लेकिन हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो आगे आ रहे हैं। वह (धोनी) स्टंप्स के पीछे से इस (कप्तानी) काम को अच्छी तरह से कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में मेरे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।"
धोनी 2008 में CSK की स्थापना के बाद से ही टीम के कप्तान रहे हैं। 2022 में जब रवींद्र जाडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी, तब वह कप्तान नहीं थे। लेकिन वह प्रयोग सफल नहीं रहा। धोनी ने आख़िरी बार 2023 के IPL फ़ाइनल में टीम की कप्तानी की थी। CSK ने वह मैच जीतकर पांचवीं IPL ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी। लेकिन जब नया सीजन शुरू हुआ, तो उन्होंने गायकवाड़ को कप्तान बनाया। CSK 2024 में पांचवें स्थान पर रही और नेट रन-रेट के आधार पर प्लेऑफ़ में जगह बनाने से चूक गई।
पिछले सीज़न कप्तान के तौर पर गायकवाड़ की झोली में सात जीत और सात हार का आंकड़ा आया था। इस सीज़न मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ चेन्नई की टीम ने जीत के साथ शुरुआत ज़रूर की लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। इन दो हारों में से एक हार, RCB के ख़िलाफ़ थी, जो उन्हें चेपॉक स्टेडियम में मिली थी। RCB की टीम ने 2008 के बाद पहली बार उस मैच में CSK को हराया था।
आगे अपडेट जारी रहेगा…
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.