Features

आंकड़ें झूठ नहीं बोलते : छक्के जड़ने की रेस में कौन आएगा अव्वल ?

धोनी को किससे रहना होगा सावधान तो शिवम के बल्ले से कौन रहेगा चौकन्ना?

क्रिकेटप्रेेमियों की महेन्द्र सिंह धोनी से होगी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद  Associated Press

रविवार को होने वाले दूसरे मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की मेज़बानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चेपॉक पर उतरेगी। अंक तालिका में 12 मैचों के बाद चेन्नई के 15 अंक हैं, तो कोलकाता के 10 अंक ही हैं। दोनों टीमों के बीच कोलकाता में खेला गया 23 अप्रैल का पहला मुक़ाबला चेन्नई ने 49 रनों से जीता था। तो इस मुक़ाबले में आंकड़े किस टीम के पक्ष में गवाही दे रहे हैं, देखते हैं हमारी ख़ास पेशकश आंकड़ें झूठ नहीं बोलते में।

Loading ...

गायकवाड़ और रहाणे से होगा सुनील नारायण का मुक़ाबला

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला सुनील नारायण के ख़िलाफ़ जमकर बोलता है। आईपीएल में अब तक उन्होंने नारायण की गेंदों पर 55 रन, 141 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। जबकि नारायण उन्हें सिर्फ़ एक बार ही आउट कर पाए हैं। जबकि अजिंक्य रहाणे को नारायण से सावधान रहने की ज़रूरत हैं क्योंकि नारायण ने उन्हें सबसे ज्यादा चार बार आउट करने में सफलता हासिल की है।

धोनी को फ़िरकी के फ़ेर से रहना होगा सावधान

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का बल्ला सुनील नारायण के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 53 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाता है। धोनी ने नारायण की गेंदों पर 15 पारियों में 74 गेंद खेलते हुए सिर्फ़ 39 रन ही बनाए हैं जिसमें सिर्फ़ एक चौका शामिल है। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने धोनी को तीन बार गुगली के ज़रिए बोल्ड आउट किया है और वरुण की 16 गेंदों पर धोनी 11 रन ही बना पाए हैं

शार्दुल के लिए आफ़त बन सके हैं शिवम

शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर शिवम दुबे का बल्ला क़हर बनकर टूटता है। शार्दुल एक बार भी शिवम को आउट नहीं कर पाए हैं और शिवम ने 173 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। जिसमें आईपीएल की चार पारियों में 45 रन शामिल हैं। साथ ही शिवम दुबे इस सीज़न में अब तक चेन्नई की ओर सबसे ज़्यादा 27 छक्के जमा चुके हैं।

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज़ पड़े हैं भारी

कोलकाता की सलामी बल्लेबाज़ी से चेन्नई के गेंदबाज़ों को संभल कर रहना होगा। सलामी जोड़ी के नए जोड़ीदार जेसन रॉय का बल्ला मोईन अली के ख़िलाफ़ 483 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाता है। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रहमनउल्लाह गुरबाज़, महीश थीक्षणा की गेंदों पर 227 के स्ट्राइक रेट के साथ टूट पड़ते हैं।

दोनों टीमों में होगी छक्के जड़ने की जंग

आईपीएल 2023 में कोलकाता के बल्लेबाज़ गेंद को मैदानी यात्रा में कम और हवाई यात्रा करवाने में ज़्यादा भरोसा रखते हैं, यानी इस सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज़्यादा 114 छक्के जड़े हैं। वहीं चेन्नई की ओर से छक्कों का शतक पूरा कर लिया गया है और वे छक्का जड़ने की फ़ेहरिस्त में तीसरे पायदान पर हैं।

चेन्नई के स्पिनर बनाम कोलकाता के फिरकी गेंदबाज़

इस मैच में दोनों ही टीमों के स्पिनर्स आमने-सामने होंगे। इस सीज़न में कोलकाता के स्पिनर्स ने अब तक 12 मैचों में 40 विकेट झटके हैं और आईपीएल 2023 में कोलकाता के फिरकी गेंदबाज़ राजस्थान के बाद विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं इस लिस्ट में चेन्नई के स्पिनर्स तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 35 विकेट लिए हैं।

Ruturaj GaikwadAjinkya RahaneMS DhoniShivam DubeJason RoyRahmanullah GurbazChennai Super KingsKolkata Knight RidersCSK vs KKRCSK vs KKRIndian Premier League