News

होप के कैच पर आपत्ति जताने पर सैमसन पर लगा जुर्माना

थर्ड अंपायर माइकल गॉफ़ के आउट देने के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान को मैदानी अंपायरों से बहस करते देखा गया था

मैदान पर अंपायर से बहस करते दिखाई दिए संजू सैमसन  AFP/Getty Images

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के ख़‍िलाफ़ मंगलवार को अरूण जेटली स्‍टेडियम में हुए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के कप्‍तान संजू सैमसन पर IPL के नियम तोड़ने पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है।

Loading ...

सैमसन को आर्टिकल 2.8 के अंतर्गत लेवल 1 का दोषी पाया गया है, जो अंपायर के फ़ैसले पर आपत्ति जताने के संबंध में है।

सैमसन ने 46 गेंद पर 86 रन बनाए और 222 रनों का पीछा करते हुए 16वें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर लांग ऑन पर शे होप द्वारा कैच आउट हुए। होप ने यह कैच बाउंड्री के बेहद नज़दीक लपका था और उनका पैर बाउंड्री के बेहद क़रीब था। यह पता नहीं चल पपाया था कि उनका पैर बाउंड्री को छुआ है या नहीं। मैदानी अंपायरों ने टीवी अंपायर माइकल गॉफ़ की मदद ली और उन्‍होंने कहा कि होप ने साफ़ कैच पकड़ा था।

इसके बाद सैमसन को मैदानी अंपायर केएन अनंतपदमनाभन और उल्‍हास गांधे से बहस करते हुए पाया गया था।

यह विकेट मैच का टर्निंग प्‍वाइंट था, उनके आउट होने से पहले RR को 27 गेंद में 60 रन की ज़रूरत थी और सैमसन के कंधों पर यह ज़‍िम्‍मेदारी थी।

आउट या नॉटआउट? शे होप ने बाउंड्री पर लपका सैमसन का कैच  BCCI

RR के मुख्य कोच कुमार संगकारा ने एक मुश्किल फै़सला लेने के लिए तीसरे अंपायर से सहानुभूति व्यक्त की।

मैच के बाद पत्रकार वार्ता में उन्‍होंने कहा, "यह रिप्‍ले और एंगल पर निर्भर करता है और कई बार आप सोचते हैं कि पैर छुआ है। लेकिन तीसरे अंपायर के लिए जज करना मुश्किल है। मैच बहुत अहम मोड़ पर था तो क्रिकेट में ऐसा होता है। हमारी इस बार अलग-अलग राय है। दिन के अंत में आपको उस फ़ैसले को स्‍वीकार करना होता है जो अंपायर ने लिया। अगर हमारी इस पर कुछ अलग राय है तो हम अंपायर से इस पर बात करेंगे और मामले को सुलझा लेंगे। लेकिन उस‍ विकेट के बावजूद हमें मैच जीतना चाहिए था।"

वहीं DC के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने होप के कैच लेने के बाद संतुलन बनाए रखने के लिए उनकी तारीफ़ की।

आमरे ने कहा, "IPL में कई बार कई मौक़े बड़े अहम होते हैं और होप का वह कैच मैच का फ़ैसला देने वाला मौक़ा था। संजू अच्‍छी बल्‍लेबाज़ी कर रहे थे। हमें होप को इसका श्रेय देना होगा जिन्‍होंने कैच लेने के बाद अच्‍छा संतुलन बनाए रखा। अंपायर वहां थे और बहुत सारी तक़नीक यहां पर है। एक बार जब तीसरे अंपायर ने उन्‍हें आउट दिया, तो यह और साफ़ हो गया था। हमें भी डगआउट से लगा कि उनका पैर बाउंड्री को छुआ है लेकिन यह मैच में होता है और अंपायर का फ़ैसला ही अंत‍िम फ़ैसला होता है। यह आसान कैच नहीं था। मैच के बाद मैंने होप से भी बात की, उसने बहुत अच्‍छा जज किया लेकिन उन्‍होंने कहा कि गेंद बहुत ही तेज़ आई थी।"

Sanju SamsonShai HopeMichael GoughRajasthan RoyalsDC vs RRIndian Premier League