News

केकेआर ने एटकिंसन की जगह चमीरा को लिया

एटकिंसन ने IPL 2024 से नाम वापस ले लिया है

दुश्‍मांता चमीरा लगातार 140 किमी प्रतिघंटा की गति से गेंदबाज़ी कर सकते हैं  BCCI

पिछले साल दिसंबर में IPL नीलामी में एक करोड़ में लिए जाने वाले गस एटकिंसन की जगह कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दुश्‍मांता चमीरा को शामिल किया है।

Loading ...

चमीरा नीलामी में बिके नहीं थे और अब केकेआर ने उन्‍हें उनके बेस प्राइज़ 50 लाख में ख़रीदा है। 32 वर्षीय चमीरा पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्‍सा रहे हैं। चमीरा 140 किमी प्रतिघंटा की गति से गेंदबाज़ी कर सकते हैं और हाल ही में ILT20 में दुबई कैपिटल्‍स के लिए खेलते हुए उन्‍होंने अबु धाबी नाइटराइडर्स के ख़‍िलाफ़ 20 रन देकर दो विकेट लिए थे।

26 वर्षीय इंग्‍लैंड के तेज़ गेंदबाज़ एटकिंसन पहली बार IPL खेलने वाले थे लेकिन उन्‍होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है क्‍यों‍कि ECB का आगे बहुत व्‍यस्‍त शेड्यूल है। एटकिंसन ने भारत मे हुए विश्‍व कप में इंग्‍लैंड के लिए तीन मैच खेले थे और दिसंबर में सफ़ेद गेंद क्रिकेट के लिए वेस्‍टइंडीज़ का दौरा किया था और अब वह भारत दौरे पर इंग्‍लैंड टीम के साथ हैं।

चमीरा ने अब तक 12 IPL मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 8.73 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए हैं। चमीरा के अलावा केकेआर में केवल मिचेल स्‍टार्क ही विदेशी तेज़ गेंदबाज़ हैं। स्‍टार्क को नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया था।

IPL 2024 के 22 मार्च से शुरू होने की उम्‍मीद है और मई के अंत में ख़त्‍म होने की। फ़ाइनल शेड्यूल इलेक्‍शन कमीशन के भारत में होने वाले आम चुनाव की पोलिंग तिथि सामने आने के बाद जारी किया जाएगा।

Gus AtkinsonDushmantha ChameeraKolkata Knight RidersIndian Premier League