क्या भारतीय टी20 विश्व कप टीम चयन पर IPL 2024 के फ़ॉर्म का कोई प्रभाव पड़ेगा?
हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह या शिवम दुबे या फिर तीनों? चयनकर्ताओं के सामने एक बड़ा सिरदर्द होगा

1 मई को होने वाले भारतीय विश्व कप दल के चयन में IPL 2024 के फ़ॉर्म का प्रभाव बहुत ही कम देखने को मिलेगा। चयनकर्ता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने आपको साबित कर चुके अनुभवी खिलाड़ियों का ही चयन करने जा रहे हैं।
हालांकि ऋषभ पंत की वापसी तय मानी जा रही है, जबकि संजू सैमसन विकेटकीपिंग के दूसरे विकल्प हो सकते हैं। जितेश शर्मा का फ़ॉर्म इस समय उतना अच्छा नहीं है, वहीं केएल राहुल IPL में शीर्षक्रम में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जहां विकल्पों की भरमार है।
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भारत के शीर्ष चार को बनाने के प्रबल दावेदार हैं। हार्दिक पंड्या की गेंदबाज़ी फ़िटनेस चयनकर्ताओं के लिए एक चिंता का विषय है। अगर पंड्या पूरी तरह से फ़िट और फ़ॉर्म में होते हैं तो उनके जैसा भारत में कोई विकल्प नहीं है। फ़िलहाल वह भी 15-सदस्यीय दल में आने के प्रबल दावेदार हैं।
हालांकि इसके लिए उन्हें गेंदबाज़ी पर और ध्यान देना होगा क्योंकि IPL के दौरान वह एक मैच में औसतन सिर्फ़ दो ओवर ही गेंदबाज़ी कर रहे हैं। फ़िलहाल फिर से गेंदबाज़ी लय में आने और शिवम दुबे व रिंकू सिंह को एकादश से बाहर रखने के लिए उनके पास एक महीने का समय है।
अगर भारत दुबे और रिंकू दोनों को विश्व कप में ले जाता है, तो उन्हें एक बैकअप विकेटकीपर या बैकअप गेंदबाज़ का विकल्प छोड़ना होगा। चूंकि दुबे गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं, इसलिए यह विकल्प चयन रिंकू और एक तेज़ गेंदबाज़ के बीच होगा क्योंकि भारत के शीर्ष चार में से कोई भी गेंदबाज़ी नहीं करता है।
रोहित कप्तान हैं, इसलिए वह टीम में ज़रूर रहेंगे। कोहली को भी उनके अनुभव, टेंपरामेंट और IPL फ़ॉर्म के कारण हटाया नहीं जा सकता। जायसवाल शीर्षक्रम में एकमात्र बाएं हाथ के विकल्प हैं और सूर्यकुमार तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज़ों में से एक हैं।
IPL के इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण चयनकर्ताओं को ऑलराउंडर चुनने में परेशानी होगी क्योंकि दुबे और हार्दिक बहुत ही कम या ना ही गेंदबाज़ी कर रहे हैं। यही रियान पराग के साथ भी हो रहा है, जो ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी कर लेते हैं।
रवींद्र जाडेजा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर जगह बनाने के क़रीब हैं, जबकि उनके विकल्प के तौर पर अक्षर पटेल 15 में रहेंगे। कुलदीप यादव टीम में एकमात्र कलाईयों के स्पिनर रहेंगे। चोटिल मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति के कारण जसप्रीत बुमराह ही अभी फ़िलहाल एक निश्चित तेज़ गेंदबाज़ नज़र आ रहे हैं। नई गेंद को स्विंग कराने की ताक़त के कारण अर्शदीप सिंह बाएं हाथ का विकल्प हो सकते हैं, लेकिन उनकी डेथ गेंदबाज़ी चिंता का विषय है। हिट द डेक हार्ड लेंथ गेंदबाज़ी के लिए जाने जाने वाले आवेश ख़ान और मोहम्मद सिराज भी दो प्रमुख विकल्प हैं।
संभावित भारतीय दल
शीर्ष क्रम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
मध्य और निचला मध्य क्रम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह
स्पिनर: कुलदीप यादव
तेज़ गेंदबाज़: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, आवेश ख़ान/मोहम्मद सिराज
अन्य प्रमुख दावेदार: केएल राहुल, युज़वेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संदीप शर्मा
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में सीनियर राइटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.