News

मयंक यादव जैसी गति वाले लोग अक्सर नहीं दिखते: ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल ने मयंक का सामना करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है

मयंक यादव नें फेंकी थी 156.7 किमी/घंटे की रफ्तार वाली गेंद  BCCI

ग्लेन मैक्सवेल ने मयंक यादव की स्पीड को लेकर बात की है और उन्हें प्राइम शॉन टैट जैसा बताया है। मंगलवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की हार के दौरान मयंक ने तीन विकेट झटके थे, जिसमें से मैक्सवेल भी एक थे। मयंक लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे और उन्होंने शानदार गति के साथ गेंदबाज़ी की थी।

Loading ...

ESPN के अराउंड द विकेट शो में बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा कि LSG का पिछला मैच देखकर उन्होंने तैयारी तो ख़ूब की थी, लेकिन मैच में इसका फल नहीं मिल पाया।

उन्होंने कहा, "वह काफ़ी प्रभावी थे। पंजाब के कुछ बल्लेबाज़ों को उन्होंने जल्दबाज़ी में डाला था और उनका सामना करने से पहले मैंने थोड़ी तैयारी की थी। हालांकि जब तक आप हाथ से गेंद को निकलते नहीं देखते हैं और उसे पिक नहीं करते हैं तब तक कोई भी होमवर्क काम नहीं आता है।"

"पहली गेंद उन्होंने जो मुझे डाली थी वह ऊंची बाउंसर थी और बेंगलुरू की विकेट में दोहरी उछाल रहती है। मैंने जितना सोचा था, गेंद उससे धीमी आई थी। अगली गेंद हार्ड लेंथ पर थी और गिरने के बाद मेरी उम्मीद से अधिक तेजी से आई। पुल लगाते हुए आपने देखा होगा कि लग रहा था कि मैंने लेंथ को अच्छे से पिक किया है। हालांकि, जब तक आपको समझ आए, गेंद आपके कंधे या बल्ले पर लगकर हवा में चली जाएगी।"

"उनके पास थोड़ी अधिक गति है, जो आप विश्व क्रिकेट में अधिक नहीं देखते हैं। आपको निरंतरता के साथ 140 या उससे अधिक की गति से गेंदबाज़ी करने वाले लोग दिख जाएंगे। हालांकि 150 या उससे अधिक की गति से लगातार गेंद फेंकना अदभुत है।"

मैक्सवेल ने मयंक की तुलना शॉन टैट से की, जिनका सामना वह अपने घरेलू करियर में कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, "उनका एक्शन काफ़ी सुंदर है। मयंक ने क्रीज़ का काफ़ी सही इस्तेमाल किया है। गति के मामले में मैं केवल टैट से उनकी तुलना कर सकता हूं, वो भी तब जब वह अपने प्राइम पर थे। टैट को उनके दिनों में पिक कर पाना काफ़ी मुश्किल था, क्योंकि उन्हें विकेट से अतिरिक्त मदद मिलती थी।"

Glenn MaxwellMayank YadavLSG vs RCBIndian Premier League

एलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं