बारिश के कारण पहले गुवाहाटी और फिर वाराणसी पहुंची KKR टीम
टीम के अगले मैच में एक सप्ताह का समय है, उन्होंने वाराणसी में रात बिताई और आज कोलकाता जा सकती है

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का दल लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ अपना पिछला IPL 2024 का मैच खेलकर वापस कोलकाता लौट रही थी लेकिन सोमवार की शाम देश के पूर्वी हिस्से में तेज़ बारिश के कारण उनकी फ़्लाइट लैंड नहीं हो सकी।
KKR मीडिया टीम ने जानकारी दी कि उन्होंने शाम 5:45 पर लखनऊ से उड़ान भरी, जहां उन्होंने शाम 7.25 पर लैंड होना था। रात 8.46 पर उन्हें बताया गया, "कोलकाता में भारी बारिश की वजह से उनकी चार्टर फ़्लाइट को गुवाहाटी भेजा जा रहा है, हम अभी यहीं उतरे हैं। फिर रात 9.43 पर बताया गया, "हमें वापस कोलकाता जाने के लिए अनुमति मिल गई है, जहां हम रात 11 बजे पहुंचेंगे।"
इसके बाद एक और सूचना मिली, यह देर रात 1.15 मिनट पर थी जहां बताया गया कि चीज़ें सही नहीं जा रही हैं। "फ़्लाइट ने गुवाहाटी से कोलकाता को उड़ान भरी थी और इसको रात 11 बजे कोलकाता उतरना था। कई प्रयासों के बाद एक बार फिर ख़राब मौसम के कारण फ़्लाइट लैंड नहीं हो सकी। अब फ़्लाइट को वाराणसी भेजा गया है और हम बस उतरने वाले हैं।"
आख़िरकार सुबह के 3 बजे, "टीम ने वाराणसी के ताज गंगाज होटल में रात बिताई। कोलकाता वापसी की फ़्लाइट मंगलवार सात बजे दोपहर की है। फ़्लाइट के मंगलवार को दोपहर 1.15 पर वाराणसी से उड़ान भरने की उम्मीद है।"
उनके लिए खु़शकिस्मती यह रही कि IPL में उनका अलगा मैच एक सप्ताह के अंतराल के बाद शनिवार को है। पिछले मैच में उन्होंने LSG को 98 रन से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान अर्जित किया था। अब उनको शनिवार को अपने घर में मुंबई इंडियंस का सामना करना है। इसके बाद अहमदाबाद में 13 मई को गुजरात टाइटंस और 19 मई को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैच खेलने हैं।
कोलकाता में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई, जहां पिछले कुछ दिनों और हफ्तों में रिकॉर्ड-उच्च तापमान दर्ज किया गया था, समाचार प्रसारणों और सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.