केकेआर के हर्षित राणा को एक मैच के लिए किया गया सस्पेंड
आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हर्षित पर 100 फ़ीसदी मैच फ़ीस का भी जुर्माना लगाया गया है

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा पर IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फ़ीस का 100% जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह पूरा मामला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुक़ाबले से जुड़ा हुआ है। इस सज़ा के बाद अब हर्षित 3 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ KKR की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
हालांकि IPL के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज़ में हर्षित के ऊपर लगाए गए, इस जुर्माने का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन DC के बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल का विकेट लेने के बाद हर्षित ने जिस तरह से सेलीब्रेट किया था, वह एक कारण हो सकता है। KKR की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए, DC को सात विकेट से हराया था। हर्षित ने इस मैच में 28 रन देकर दो विकेट लिए थे।
हर्षित पर टूर्नामेंट नियमों के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफ़री का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।
यह हर्षित की तरफ़ से इस सीज़न में दूसरा अपराध था। पिछले महीने सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेले गए मैच के दौरान भी उन्हें दंडित भी किया गया था। उस मैच के दौरान हर्षित ने SRH के बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद थोड़ा आक्रामक होकर सेलीब्रेट किया था। उस मैच में उन पर मैच फ़ीस का 60% जुर्माना लगाया गया था।
केकेआर की टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। उनका नेट रन रेट 1.096 का है, जो टूर्नामेंट में खेल रहे सभी टीमों की तुलना में सबसे अच्छा है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.