News

केएल राहुल: हमारा प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा

LSG के कप्तान ने कहा कि उनके युवा गेंदबाज़ दबाव नहीं झेल पाए

वसीम: KKR में नारायण-रसल से बेस्ट गंभीर की वजह से निकल रहा है

वसीम: KKR में नारायण-रसल से बेस्ट गंभीर की वजह से निकल रहा है

लखनऊ में KKR की LSG पर जीत का सटीक विश्लेषण वसीम जाफ़र के साथ

रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मिली करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने अपनी निराशा व्यक्त की है और इसे 'बेहद ही ख़राब प्रदर्शन' कहा है।

Loading ...

इस सीज़न यह पहला मैच था, जब लखनऊ की पिच पर 200 से अधिक रन बने। राहुल को लगता है कि उनके गेंदबाज़ों ने KKR को 20-30 अतिरिक्त रन बनाने दिया। राहुल ने कहा, "जब आप किसी बड़े लक्ष्य का पीछा करते हैं तो आपको अति आक्रामक होना होता है और आप विकेट भी खोते हैं। मैं इसे बेहद ही ख़राब प्रदर्शन कहूंगा।"

सुनील नारायण और फ़िल सॉल्ट ने KKR को तेज़ शुरुआत देते हुए पावरप्ले में ही 70 रन जोड़ डाले। यह इस सीज़न 11 मैचों में छठी बार था, जब KKR ने पावरप्ले में कम से कम 70 रन जोड़े हों। राहुल ने कहा इस तेज़ शुरुआत के कारण उनके युवा गेंदबाज़ दबाव में आ गए।

राहुल ने कहा, "हमने देखा है कि वे किस तरह से बल्लेबाज़ी करते हैं। वे विरोधी गेंदबाज़ों पर दबाव डालते हैं। हमारे युवा गेंदबाज़ उस दबाव को नहीं झेल सके। यह IPL है, जिसमें आपको बहुत अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं और उनके सामने आपका कैरेक्टर टेस्ट होता है। हमारे गेंदबाज़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की और वे इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे।"

236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी और उनके नाम आठ ओवर में सिर्फ़ एक विकेट के नुक़सान पर 70 रन थे। राहुल और स्टॉयनिस क्रीज़ पर टिके थे, लेकिन आवश्यक रन रेट बढ़ रहा था। इसके दबाव में उन्होंने अगले नौ ओवर में अपने अगले नौ विकेट सिर्फ़ 67 रन पर खो दिए और टीम लगभग चार ओवर शेष रहते 137 पर ही ऑलआउट हो गई।

राहुल ने कहा कि इसमें पिच की कोई ख़राबी नहीं थी, बल्कि उनकी टीम बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई। उन्होंने कहा, "विकेट बहुत अच्छा था और अगर आप हार्ड लेंथ और बैक ऑफ़ लेंथ गेंद करते तो आपको उछाल भी मिलता। लेकिन मुझे लगता है कि 235 का स्कोर 20-30 रन अधिक था। हमारी बल्लेबाज़ी बहुत ख़राब रही। जब आप दबाव में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हैं, तो मुश्किल ही होता है।"

KL RahulSunil NarinePhil SaltLucknow Super GiantsKolkata Knight RidersIndiaKKR vs LSGIndian Premier League