News

आईपीएल 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स में आवेश ख़ान की जगह देवदत्त पड़िक्कल

राजस्थान रॉयल्स ने मध्य प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ को कर्नाटका के सलामी बल्लेबाज़ से बदल कर के अपनी टीम में शामिल किया

आवेश ख़ान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत के टी20 दल में भी शामिल हैं  BCCI

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश ख़ान अगले आईपीएल सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स की जगह राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगें। उन्हें राजस्थान की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पड़िक्कल की जगह बदला है।

Loading ...

ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार फ़्रैंचाइज़ी और खिलाड़ियों की आपस में सहमति बन चुकी है और बीसीसीआई को बस इस पर मुहर लगाना है। आवेश को लखनऊ ने 2022 की नीलामी के दौरान 10 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, वहीं पड़िक्कल राजस्थान के लिए 7.75 करोड़ रुपये में बिके थे। इस साल दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन किया था, हालांकि यह सीज़न दोनों के लिए अच्छा नहीं गया था।

पिछले दो सीज़न में पड़िक्कल ने राजस्थान के लिए सभी 28 मैच खेले थे, लेकिन उसमें वह 23.59 की औसत और 125.88 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 637 रन बना सके, जिसमें सिर्फ़ तीन अर्धशतक शामिल था। वहीं पड़िक्कल का ओवरऑल आईपीएल औसत 33.34 और स्ट्राइक रेट 133.52 है और उनके नाम 92 आईपीएल मैचों में 17 अर्धशतकों के साथ कुल 2768 रन हैं। इससे पहले पड़िक्कल 2020 और 2021 के सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेले थे।

वहीं आवेश ने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था और वह 18.75 की औसत से 24 विकेट लेकर उस सीज़न दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। 2022 में वह लखनऊ की तरफ़ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। हालांकि लखनऊ की धीमी पिच पर आवेश 2023 में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और नौ मैचों में से सिर्फ़ पांच मैचों में ही अपने चार ओवरों का गेंदबाज़ी कोटा पूरा किया। उन्होंने इस सीज़न में 9.75 की इकॉनमी से रन देते हुए 35.37 की औसत से सिर्फ़ आठ विकेट लिए।

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में लखनऊ की टीम ने कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफ़र्ड को मुंबई इंडियंस को ट्रेड किया था। 26 दिसंबर को सभी आईपीएल टीमों को रिटेंशन लिस्ट देना है। इस साल की आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी।

Devdutt PadikkalAvesh KhanIndia

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं