News

रिकी पोंटिंग : इम्पैक्ट प्लेयर नियम कोचों के लिए एक 'बुरे सपने' तरह है

"यह सुनना वाकई दिलचस्प होगा कि जनता इसके बारे में क्या सोचती है। अगर दर्शक इसे वाकई पसंद करते हैं और सोचते हैं कि यह अच्छा है, तो इसे जारी रखा जा सकता है।"

पंत का पावर vs क्लासन का क्लास -दिल्ली में किसका दिखेगा दम?

पंत का पावर vs क्लासन का क्लास -दिल्ली में किसका दिखेगा दम?

IPL 2024 में दिल्ली में खेले जाने वाले 35वें मुक़ाबले DC v SRH का प्रीव्यू वसीम जाफ़र के साथ

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग के लिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम एक बुरे सपने की तरह है। हालांकि उनका यह भी मानना है कि अगर इस नियम से दर्शक ख़ुश हैं और उन्हें मैच देखने में मज़ा आ रहा है तो इस नियम को जारी रखा जा सकता है।

Loading ...

पोंटिंग ने 16 अप्रैल को ESPNcricinfo से इस नियम के बारे में बात की थी। इसके एक दिन बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 287 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पोंटिंग ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में पूछे जाने पर कहा, "मैं इसका जवाब दो तरह से दे सकता हूं। यह सुनना वाकई दिलचस्प होगा कि जनता इसके बारे में क्या सोचती है। अगर दर्शक वाकई इसे पसंद कर रहे हैं और सोचते हैं कि यह अच्छा है, तो इस नियम को जारी रखा सकता है।

"अगर फ़ैंस इससे थोड़ा भ्रमित हो रहे हैं और उन्हें नहीं पता चल पा रहा है कि क्या हो रहा है, जहां इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार कोई खिलाड़ी अंदर जाता है और कोई बाहर आता है तो आपको पुनर्विचार करना होगा। दिन के अंत में हमें अपने फ़ाइनल प्रॉडक्ट बारे में सोचना होगा, जो दर्शकों को दिखाया रहा है।"

एक कोच के रूप में अपने दृष्टिकोण से पोंटिंग ने स्वीकार किया कि वह इम्पैक्ट प्लेयर नियम के प्रति बहुत उत्सुक नहीं थे। पिछले सीज़न के शुरुआती दौर में कप्तानों, कोचों और खिलाड़ियों ने इस कदम का स्वागत किया था। हालांकि इस साल इस नियम के विरोध में कुछ आवाज़ें भी उठी हैं। इनमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं।

रोहित ने अपना यह मत क्लब प्रेयरी पॉडकास्ट पर रखा था। उस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे आम तौर पर लगता है कि यह ऑलराउंडरों के विकास को रोक देगा। अगर देखा जाए तो क्रिकेट 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है, 12 खिलाड़ियों के द्वारा नहीं। मैं इम्पैक्ट प्लेयर (नियम) का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं।"

पोंटिंग ने रोहित से सहमति जताई और कहा कि एक कोच के लिए ज़्यादा आसान यह है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI चुने। उन्होंने ने कहा, "एक खिलाड़ी और एक कोच के दृष्टिकोण से, यह ज़्यादा आसान होगा कि आप सिर्फ़ 11 खिलाड़ियों को चुनें।"

"जैसे कि हम आज रात प्रशिक्षण के बाद बैठेंगे और अपनी टीम का चयन करेंगे तो हमें दो टीमें चुननी होंगी और उसमें पांच इम्पैक्ट प्लेयर भी होंगे। ऐसे कई अलग-अलग तरीके हैं जिनसे आप अलग-अलग संयोजनों को देखते हुए, अपनी टीम का चयन करेंगे। यह वास्तव में एक बुरे सपने के जैसा हो सकता है।"

इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने विशेषकर सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे पावर हिटर्स से भरी टीमों को इस सीज़न विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ी करने और एक से अधिक बार 250 से अधिक का स्कोर सेट करने में मदद की है। बेंगलुरु में SRH और RCB के बीच खेले गए मैच में कुल 549 रन बने और RCB की टीम को उस मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पोंटिंग, जो मोटेरा में सोमवार शाम कैपिटल्स के प्रशिक्षण की देखरेख में व्यस्त थे। उनको उनके बेटे फ्लेचर ने SRH के 287 रनों के स्कोर के बारे में सूचित किया।

पोंटिंग ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि इम्पैक्ट प्लेयर खेल पर प्रभाव डाल रहा है। अधिक रन बन रहे हैं। ऐसे में आप सोचेंगे कि जो लोग कल रात मैच देख रहे थे, वे क्रिकेट से मंत्रमुग्ध हो गए होंगे। मुझे कल रात इस मैच के संदर्भ में संदेश मिल रहे थे कि क्रिकेट का यह नया रूप अविश्वसनीय है।

"तो अगर इम्पैक्ट प्लेयर का नियम क्रिकेट को दर्शकों के लिए बेहतर बना रहा है तो इसे जारी रखा जा सकता है।"

Ricky PontingSRH vs RCBIndian Premier League