News

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए IPL खेलेंगे शमार जोसेफ़

जोसेफ़ को LSG ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा है

जोसेफ़ को लखनऊ ने तीन करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है  AFP/Getty Images

वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शमार जोसेफ़ को IPL फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने साथ जोड़ लिया है। जोसेफ़ को LSG ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने दल में शामिल किया है। जोसेफ़ को LSG तीन करोड़ रुपए की राशि अदा करेगी।

Loading ...

ESPNcricinfo को पता चला है कि ECB ने आगामी टी20 विश्व कप और वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए वुड के वर्कलॉड को मैनेज करने का फ़ैसला किया है। इससे पहले ECB ने जोफ़्रा आर्चर को भी आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए IPL 2024 की नीलामी का हिस्सा बनने से रोका था।

LSG ने IPL 2022 के सीज़न से पहले नीलामी में वुड को 7.50 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। हालांकि वह कोहनी में चोट के चलते पूरे सीज़न नहीं खेल पाए थे। जबकि 2023 में उन्होंने चार मैच खेलकर 11.82 की औसत से 11 विकेट लिए थे।

जोसेफ़ ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ के किए डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया था। हालांकि एडिलेड में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज़ को हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट की अंतिम पारी में सात विकेट चटकाकर वह रातोंरात उभरते हुए सितारे बन गए।

गाबा टेस्ट के बाद जोसेफ़ को ILT20 में दुबई कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था। हालांकि टो इंजरी के चलते वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। जोसेफ़ को यह चोट ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान लगी थी। हालांकि PSL में पेशावर ज़ल्मी ने भी उनके साथ करार किया है। PSL 17 फ़रवरी से शुरु होने जा रहा है।

जोसेफ़ ने अपने पेशेवर करियर में अब तक सिर्फ़ दो टी20 मुक़ाबले ही खेले हैं और उन्होंने अभी तक कोई विकेट भी नहीं लिया है। हालांकि वेस्टइंडीज़ की सफ़ेद गेंद टीम के कोच डैरन सैमी ने ऐसे संकेत दिए हैं कि जोसेफ़ आगामी टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ के दल का हिस्सा हो सकते हैं। सैमी का मानना है कि जोसेफ़ ने चयनकर्ताओं को अच्छा सिरदर्द दे दिया है।

जोसेफ़ के अलावा लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में नवीन-उल-हक़, डेविड विली, यश ठाकुर, युधवीर सिंह, मोहसिन ख़ान और शिवम मावी जैसे गेंदबाज़ हैं। उनके पास कायल मेयर्स और मार्कस स्टॉयनिस जैसे हरफ़नमौला खिलाड़ी भी हैं। जबकि अंडर 19 विश्व कप का हिस्सा अर्शीन कुलकर्णी भी लखनऊ के दल में शामिल हैं। लखनऊ की टीम ने आईपीएल के अब तक सिर्फ़ दो ही सीज़न खेले हैं लेकिन यह अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है। लखनऊ की टीम ने 2022 और 2023 दोनों ही सीज़न में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर समाप्त करते हुए प्लेऑफ़ में प्रवेश किया था।

Shamar JosephMark WoodLucknow Super GiantsIndian Premier League