शास्त्री और अश्विन : 'आपको समय के साथ ढलना होगा'
शास्त्री, अश्विन ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का समर्थन किया

IPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम कुछ मौजूद खिलाड़ियों और कोचों को पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इसका समर्थन किया और कहा कि इसने रोमांचक मैच कराने में योगदान दिया है।
शास्त्री ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, "इम्पैक्ट प्लेयर नियम अच्छा है। आपको समय के साथ ढलना होगा। आप जानते हैं कि यह दूसरे खेलों में भी होता है। इससे आपको मुश्किल मैच देखने को मिलते हैं। आपको समय के साथ ढलना होगा और मुझे लगता है कि यह अच्छा नियम है। आपने देखा पिछले सीज़न में कितने नज़दीकी मैच देखने को मिले थे। तो आप जानते हैं कि यह एक बड़ा अंतर पैदा करता है।"
वहीं कुछ खिलाड़ी जैसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि इस नियम से ऑलराउंडरों के उत्थान में रूकावट डाली है, अश्विन ने ध्रुव जुरेल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने IPL करियर की शुरुआत 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर की थी और एक साल के अंदर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू भी कर लिया।
शास्त्री ने कहा, "आप जानते हैं कि जब कोई नए नियम आते हैं तो कुछ लोग होते हैं जो सफ़ाई देते हैं कि यह क्यों सही नहीं है। लेकिन इसी समय पर जब आप 200-190 के स्कोर देखते हो और कोई खिलाड़ी मिले मौक़े का भरपूर फ़ायदा उठाता है तो लोग दोबारा सोचना शुरू करते हैं कि यह कैसा दिखता है।"
BCCI के सचिन जय शाह ने पिछले सप्ताह कहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम नियमत नहीं है और 2024 टी20 विश्व कप के बाद सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करके इस पर विचार किया जाएगा।
शाह ने गुरुवार को BCCI के हेडक्वार्टर में कहा था, "इम्पैक्ट प्लेयर को टेस्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। हमने इसे धीरे-धीरे लागू किया है। इसका सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि हर मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों को मौक़ा मिल रहा है। हम खिलाड़ियों, फ़्रैंचाइज़ियों, ब्रॉडकास्टर्स से चर्चा करेंगे। यह नियमित नहीं है लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह नहीं रहेगा।"
"हम देखेंगे कि यदि इससे मैच और प्रतिस्पर्धी बना है या नहीं। फिर भी अगर खिलाड़ी सोचता है कि ययह सही नहीं है तो हम उनसे बात करेंगे। लेकिन अभी तक किसी ने हमसे कुछ नहीं कहा। इस पर विश्व कप के बाद फ़ैसला होगा।"
रोहित पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने इस नियम की आलोचना की थी। इस नियम को पिछले साल सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में लागू करने के बाद पिछले IPL सीज़न में लगाया था था, जिसके तहत टॉस के समय घोषित की गई मुख्य इलेवन से कभी भी किसी भी समय 12वें खिलाड़ी के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी से बदलकर इसको लाया जा सकता है।
इसके अलावा अक्षर पटेल और मुकेेशकुमार ने भी इस नियम के ख़िलाफ़ बात कही थी।
DC के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग ने हालांकि कहा था कि अगर इससे टूर्नामेंट बेहतर हो रहा है तो वह इस को बनाए रखने के लिए खुश थे। लेकिन एक कोच के तौर पर उन्होंने स्वीकार किया कि वह इस नियम के लिए उत्सुक नहीं थे, यह एक दुस्वप्न है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.