News

सूर्यकुमार और राहुल के पास ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष तीन के क़रीब पहुंचने का मौक़ा

IPL 2025 की Purple Cap सूची में नूर अहमद एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं

हां या ना:  सूर्यवंशी को बेहतर भविष्य के लिए बिहार की जगह दूसरे राज्य से खेलना चाहिए

हां या ना: सूर्यवंशी को बेहतर भविष्य के लिए बिहार की जगह दूसरे राज्य से खेलना चाहिए

दिल्ली में खेले गए IPL 2025 के 62वें मुक़ाबले CSK v RR से जुड़े अहम सवालों पर संजय बांगर का फ़ैसला

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL 2025 में लगातार हार रही है और उनकी ताज़ा हार राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ आई, लेकिन पर्पल कैप की दौड़ में उनके लिए कुछ अच्छी ख़बर है। आइए देखें इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट और सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लीडरबोर्ड की क्या स्थिति है।

Loading ...

पर्पल कैप सूची

प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटंस) ने रविवार को एक विकेट लिया था, और CSK के नूर अहमद ने भी RR के ख़िलाफ़ 3 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया। इसी के साथ दोनों गेंदबाज़ सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। हालांकि नूर का प्रदर्शन महंगा रहा, जिसके कारण वह प्रसिद्ध के नीचे ही हैं क्योंकि उनका औसत और इकॉनॉमी रेट दोनों ही प्रसिद्ध से कमतर हैं। प्रसिद्ध का औसत 17.57 और इकॉनॉमी 7.85 है, जबकि नूर का औसत 18.42 और इकॉनॉमी 8.41 है।

जोश हेज़लवुड (RCB) 27 अप्रैल के बाद से नहीं खेले हैं और उनके कंधे की चोट के कारण आगे खेलने की स्थिति स्पष्ट नहीं है, फिर भी वह 18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन ट्रेंट बोल्ट आज मुंबई इंडियंस (MI) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) मुक़ाबले में खेलें, तो वह उन्हें पीछे छोड़कर शीर्ष गेंदबाज़ों के क़रीब पहुंच सकते हैं। हालांकि इस में बारिश की भी आशंका है ।

ऑरेंज कैप सूची

सूर्यकुमार यादव को आज का MI बनाम DC मैच पूरा होने पर ऑरेंज कैप की सूची में शीर्ष तीन के क़रीब पहुंचने का मौक़ा मिलेगा। वह अभी 510 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि सूची में पहले स्थान पर मौजूद GT के बी साई सुदर्शन के 617 रन हैं। दूसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं जिनके 610 रन हैं। तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने CSK के ख़िलाफ़ 19 गेंदों पर 36 रन बनाए और उनके कुल रन 559 हो गए हैं।

आज के मुक़ाबले में केएल राहुल भी एक्शन में होंगे, लेकिन वह 493 रन के साथ सातवें नंबर पर हैं और सूर्यकुमार से पीछे हैं।

यहां IPL 2025 की कुछ और तालिकाएं दी गई हैं जो T20 के विभिन्न पहलुओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाती हैं:

ESPNcricinfo की MVP सूची

Prasidh KrishnaNoor AhmadJosh HazlewoodTrent BoultSuryakumar YadavSai SudharsanShubman GillYashasvi JaiswalKL RahulCSK vs RRIndian Premier League