CSK ने चोटिल वंश बेदी की जगह उर्विल पटेल को टीम में शामिल किया
गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले उर्विल भारत के सबसे तेज़ T20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चोटिल वंश बेदी की जगह गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज़ उर्विल पटेल को IPL 2025 के लिए अपने दल में शामिल किया है। 26 वर्षीय उर्विल को 30 लाख रूपये के बेस प्राइस में CSK में जगह मिली है।
बेदी को CSK ने 55 लाख रूपये में ख़रीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौक़ा नहीं मिला और वह अब बाएं टखने में चोट के कारण IPL से बाहर हो गए हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद CSK ने मिड सीज़न ट्रायल के लिए आयुष म्हात्रे के साथ उर्विल को भी बुलाया था। हालांकि बाद में म्हात्रे को दल में जगह मिली। उर्विल इससे पहले 2023 में GT के मुख्य दल का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें तब कोई मैच नहीं मिला था।
उर्विल ने 2024-25 के सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) की छह पारियों में 230 के स्ट्राइक रेट और लगभग 79 की औसत से कुल 315 रन बनाए थे, जिसमें 20 छक्के शामिल थे, जो कि इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक था।
त्रिपुरा के ख़िलाफ़ उन्होंने 28 गेंदों में शतक लगाया था, जो कि T20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ और सबसे तेज़ भारतीय शतक है।
CSK, IPL 2025 प्लेऑफ़ से बाहर होने वाली पहली टीम है और अब बाक़ी बचे तीन मैचों में उर्विल को मौक़ा मिल सकता है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.