धोनी की अगुवाई में क्या चेपॉक पर हार की हैट्रिक से बच पाएगी CSK?
चेपॉक में CSK सीज़न अब तक सिर्फ़ एक ही मैच जीत पाई है
बांगर और चावला: धोनी की कप्तानी में CSK की क़िस्मत पलटेगी
IPL 2025 के 25वें मुक़ाबले CSK vs KKR का प्रीव्यू पीयूष चावला और संजय बांगर के साथIPL 2025 में चेन्नई में गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों को जीत की पटरी पर लौटने का इंतज़ार है लेकिन CSK के लिए यह मैच जितना अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि पहला मैच हारने के बाद उन्हें लगातार चार मैच में हार मिली है। CSK इस सीज़न चेपॉक पर खेले तीन मुक़ाबलों में दो मैच हारी है ऐसे में वह घर पर अपने इस रिकॉर्ड को भी सुधारने का प्रयास करेगी। हालांकि उनके सामने भी KKR की सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी की चुनौती होगी।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते IPL 2025 से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में CSK को एक बार फिर अपनी पुरानी लय तलाशनी होगी। गायकवाड़ की अनुपस्थिति में राहुल त्रिपाठी की वापसी हो सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XII : डेवन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर),आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, मुकेश चौधरी, ख़लील अहमद
KKR को पिछले मैच में घर पर एक बड़ा स्कोर चेज़ करते हुए चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में उन्होंने मोईन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया था लेकिन चेपॉक की परिस्थितियों से मोईन परिचित हैं, ऐसे में अगर स्पिन को मददगार पिच रहती है तो मोईन को मौक़ा मिल सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित XII : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन/मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
कैसी होगी पिच?
CSK इस सीज़न घरेलू परिस्थितियों का फ़ायदा नहीं उठा पाई है। एक लो स्कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को पहला मैच हराने के बाद CSK दोनों बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपटिल्स (DC) के ख़िलाफ़ एक बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। CSK का खेमा इस सीज़न चेपॉक की परिस्थितियों से भी अधिक संतुष्ट नहीं दिखाई दिया है। ऐसे में देखना होगा कि शुक्रवार को पिच कैसा खेलती है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.