द्रविड़ : RR ने सूर्यवंशी को घर जैसा माहौल दिया, ताकि वह बिना दबाव के खुलकर खेल सकें
RR के मुख्य कोच ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को संभालना सबकी ज़िम्मेदारी है, RR वही सपोर्ट सिस्टम है
वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 का सबसे प्रमुख आकर्षण बन गए हैं, जब उन्होंने सोमवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर टूर्नामेंट में जान फूंक दी. लेकिन उनकी शोहरत के पीछे राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश की है, जिससे 14 वर्षीय यह खिलाड़ी आज़ादी के साथ खेल सके और किसी भी तरीके के दबाव से बचा रह सके।
टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को Star Sports Press Room में कहा, "उनका टीम में बहुत अच्छे से स्वागत किया गया है। हमने जो एक चीज़ करने की कोशिश की है कि उन्हें इस माहौल में अच्छी तरह से घुलने-मिलने का अहसास दिलाया जाए। नीलामी के बाद भी हमने टूर्नामेंट से पहले हर महीने तीन से चार छोटे-छोटे कैंप आयोजित किए, वैभव उन सभी कैंपों में मौजूद था, जहां वह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से परिचित हो सका।
"इसका उद्देश्य साफ़ था- जब स्पॉटलाइट उनकी ओर मुड़े, उससे पहले उन्हें घर जैसा महसूस कराया जाए। हम इस बात को लेकर सजग थे कि जब वह IPL में आए, तब तक वह यहां पर कंफर्टेबल हो जाए। हम चाहते थे कि वह हर एक खिलाड़ी को जाने, जिनसे वह पहली बार मिल रहे थे। विदेशी खिलाड़ियों के अलावा वह सभी भारतीय खिलाड़ियों, कोचों, प्रशासनिक और सपोर्ट स्टाफ़ से मिल चुके थे।"
हालांकि वह "शर्मीला" है, लेकिन सूर्यवंशी को देखकर कभी भी नहीं लगता कि वह दबाव में है।
द्रविड़ ने कहा, "मुझे यकीन है कि वह सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और उनसे सीख रहे हैं, चाहे वह [यशस्वी] जायसवाल हों, [रियान] पराग हों, [ध्रुव] जुरेल हों या संजू [सैमसन]। उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ भी अच्छे संबंध और दोस्ती बनाई है, जैसे- संदीप शर्मा, यहां तक कि फज़लहक़ फ़ारूक़ी के साथ भी।
"वह एक शर्मीला लड़का है, उन्हें खुलने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन यहां वह बहुत सहज हैं, कभी ऐसा नहीं लगा कि वह हुए हैं या खुद को रोक रहे हैं। उन्हें इस ग्रुप में सहज बनाने के लिए काफी प्रयास किया गया है।"
जब पूछा गया कि कोचिंग स्टाफ़ एक युवा प्रतिभा को कैसे संभाल रहा है, तो द्रविड़ ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान उनके खेल को जटिल न बनाने पर है।
"इस स्तर पर आप उन्हें बहुत सारी बातों से भ्रमित नहीं करना चाहते, बस कोशिश कर रहे हैं कि वह इसे सरल रखें और अपने क्रिकेट का आनंद लें। बेशक, वह सकारात्मक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं और हम चाहते हैं कि वह ऐसा ही करें कि यह खेल बिना ज़्यादा चिंता के खेल सकें।"
उन्हें ख़ास क्या बनाता है?
द्रविड़ ने कहा, "उनके पास वास्तव में शानदार बैट स्पीड है। इसके अलावा उनका हाई बैकलिफ़्ट बहुत स्पष्ट है, हैंड-आई कॉर्डिनेशन बहुत अच्छा है, जिससे वह गेंद की लेंथ को बेहतर ढंग से परख लेते हैं। जब आप किसी युवा बल्लेबाज़ को देखते हैं तो सबसे पहले यह देखते हैं कि वह गेंद की लेंथ को कितनी जल्दी परखता है।
"वैभव किसी भी शॉर्ट या बहुत फूल गेंद को तुरंत पहचान लेते हैं और उसका फ़ायदा उठाते थे। हाई बैकलिफ्ट और लेंथ को पहचानने की क्षमता का संयोजन उन्हें ताकत देता है और उनमें एक नैसर्गिक शक्ति दिखती है जो इन परिस्थितियों में मदद करती है।"
"हम इस बात को नियंत्रित नहीं कर सकते कि लोग उनके बारे में कितना बोलेंगे या मीडिया उनके बारे में क्या लिखेगा। बस इस बात को पहचानना है कि यह सब होता है और उनके चारों ओर एक ऐसा सपोर्ट सिस्टम बनाना है, जिससे वह इन चीज़ों को संभाल सकें।"सूर्यवंशी पर द्रविड़
लेकिन बढ़ती उम्मीदों के बीच, द्रविड़ ने बाहर से देख रहे लोगों से एक संतुलित अनुरोध भी किया। "हम इस बात को नियंत्रित नहीं कर सकते कि लोग उनके बारे में कितना बोलेंगे या मीडिया उनके बारे में क्या लिखेगा। हमें बस इस बात को पहचानना है कि यह सब होता है और उनके चारों ओर एक सपोर्ट सिस्टम बनाना है, जिससे वह इन सब चीजों को संभाल सकें।
"इससे पूरी तरह से 100% अलग करना असंभव है। आप में से कई [पत्रकार] भी इसमें भूमिका निभा सकते हैं, अगर मीडिया केवल उनकी सफलता नहीं, बल्कि संभावित असफलताओं के बारे में भी ज़िम्मेदारी से लिखे। यथार्थवादी बनें कि वह अपने करियर में कुछ उतार-चढ़ाव से गुज़रेगा। हमें भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह एक युवा लड़का है, जो अपना रास्ता ढूंढ रहा है।"
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.