IPL 2025 में साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा ने फिर से ऑरेंज कैप और पर्पल कैप हासिल किया
इस सीज़न सबसे अधिक रन बनाने वाले चार बल्लेबाज़ों में से तीन बल्लेबाज़ गुजरात टाइटंस के हैं
रिपोर्ट कार्ड: अंपायर की ग़लती की वजह से गिल का कट गया नंबर
आकाश चोपड़ा के साथ देखिए GT vs SRH के मैच का रिपोर्ट कार्डसनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ मिली जीत के बाद गुजरात टाइटंस (GT) न केवल IPL 2025 में शीर्ष दो में जगह बनाने की मज़बूत स्थिति में हैं, बल्कि उनके खिलाड़ी इस चरण में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में भी सबसे आगे हैं।
ऑरेंज कैप तालिका
जब से निकोलस पूरन (LSG) का फ़ॉर्म गड़बड़ाया है, तब से तीन भारतीय बल्लेबाज़ों, बी साई सुदर्शन (GT), विराट कोहली (RCB) और सूर्यकुमार यादव (MI) के बीच ऑरेंज कैप को लेकर ग़जब की प्रतिस्पर्धा चल रही है। साई सुदर्शन इन तीनों में सबसे कम अनुभवी हैं, लेकिन उनके पास सबसे ज़्यादा समय तक यह कैप रही है। हालांकि इस हफ़्ते की शुरुआत में उन्होंने इसे गंवा दिया था, लेकिन SRH के ख़िलाफ़ 23 गेंदों में 48 रन की पारी के बाद उन्होंने इसे फिर से हासिल कर लिया। इसी पारी के साथ वे इस सीज़न 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। अब उनके खाते में 504 रन हैं।
पिछले कुछ दिनों की तरह, इस कैप को बनाए रखना काफ़ी मुश्किल साबित हो रहा है।
कोहली शनिवार रात CSK के ख़िलाफ़ उतरेंगे। वे इस समय तालिका में नंबर 5 पर हैं और साई सुदर्शन से 61 रन पीछे हैं। उनकी पिछली तीन पारियां 73*, 70 और 51 रहीं हैं, ऐसे में आप यह सोच सकते हैं कि अगर बेंगलुरु के मौसम ने उनका साथ दिया, तो वे एक अच्छी पारी खेलकर टॉप पर पहुंच सकते हैं। वैसे CSK प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है।
GT के बल्लेबाज़ टॉप-5 में छाए हुए हैं। सूर्यकुमार (475 रन) इस वक़्त नंबर 2 पर हैं। उनके बादजॉस बटलर (470 रन) और कप्तान शुभमन गिल (465 रन) तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। पूरन अब सातवें नंबर पर फिसल गए हैं, उनके खाते में 404 रन हैं, जबकि RR के यशस्वी जायसवाल छठे स्थान पर हैं, जिनके 439 रन हैं।
हां या ना: शुभमन गिल को रन आउट नहीं देना चाहिए था
अहमदाबाद में खेले गए IPL 2025 के 51वें मुक़ाबले GT vs SRH से जुड़े अहम सवालों पर आकाश चोपड़ा का फ़ैसलापर्पल कैप तालिका
प्रसिद्ध कृष्णा ने SRH के ख़िलाफ़ प्लेयर ऑफ़ द मैच प्रदर्शन (19 रन देकर दो विकेट) के ज़रिए पर्पल कैप फिर से हासिल की है। इस सीज़न में उनके अब कुल 19 विकेट हो गए हैं। लेकिन जोश हेज़लवुड शनिवार रात मैदान में उतरेंगे और वे केवल एक विकेट पीछे हैं (18 विकेट)।
तीसरे नंबर पर हैं MI के ट्रेंट बोल्ट (16 विकेट), फिर CSK के नूर अहमद (15 विकेट), और इसके बाद तीन गेंदबाज़ पांचवें स्थान पर बराबरी पर हैं -- सभी के 14-14 विकेट हैं: CSK के ख़लील अहमद, GT के मोहम्मद सिराज और DC के मिचेल स्टार्क।
इस बीच, ESPNcricinfo MVP तालिका इस चरण में कुछ इस तरह दिख रही है।
यहां IPL 2025 की कुछ अन्य महत्वपूर्ण तालिकाएं हैं:
- सबसे तेज़ स्ट्राइक रेट
- सबसे किफ़ायती गेंदबाज़
- सबसे ज़्यादा सिक्सर
- एक मुक़ाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.