ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए प्रियांश आर्या
KKR vs PBKS मैच के बाद पर्पल कैप लीडरबोर्ड में कुछ ख़ास बदलाव नहीं हुआ
बारिश ने किसे बचाया और किसका बिगाड़ा खेल - जानिए कुंबले के साथ
IPL 2025 के 44वें मुक़ाबले KKR vs PBKS का सटीक विश्लेषण अनिल कुंबले के साथIPL 2025 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मैच धुल जाने से पर्पल कैप के लीडरबोर्ड में तो कुछ ख़ास बदलाव नहीं आया, लेकिन ऑरेंज कैप की दौड़ में कुछ हलचल दिखी।
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड
अपने डेब्यू सीज़न में प्रियांश आर्या लगातार रन बना रहे हैं और शनिवार को 35 गेंदों में 69 रन बनाकर वह 323 रनों के साथ इस सीज़न 300+ रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज़ बन गए हैं और अब सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं।
इसी मैच में 49 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलने वाले प्रभसिमरनसिंह के अब 292 रन हो गए हैं और वह 12वें स्थान पर हैं।
GT के साई सुदर्शन 417 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं और उनके बाद RCB के विराट कोहली का नंबर आता है, जिनके नाम नौ पारियों में 392 रन हैं।
लंबे समय तक इस सूची में शीर्ष पर रहने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन 377 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पिछली तीन पारियों से बड़े रन नहीं बनाए हैं।
इस सीज़न 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68* और 40* का स्कोर करने वाले मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव 373 रनों के साथ चौथे जबकि 365 रनों के साथ GT के जॉस बटलर और राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।
पर्पल कैप लीडरबोर्ड
आठ मैचों में 16 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस (GT) के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा, पर्पल कैप के मालिक बने हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जॉश हेज़लवुड के पास भी 16 विकेट हैं, लेकिन थोड़ी सी ऊंची इकॉनमी के कारण वह दूसरे स्थान पर हैं।
CSK के नूर अहमद 14 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं SRH के हर्षल पटेल अब 13 विकेटों के साथ अब चौथे स्थान पर हैं। उनके बाद सात गेंदबाज़ों के नाम 12, जबकि पांच गेंदबाज़ों के नाम 11 विकेट हैं, जिसमें सबसे आख़िरी नाम शनिवार के मैच में एक विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती का जुड़ा।
रविवार के दो मैचों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं।
IPL 2025 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट
IPL 2025 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.