News

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कोहली दूसरे स्‍थान पर पहुंचे

विराट कोहली और हेज़लवुड ने RCB vs RR मैच के बाद IPL 2025 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप लीडरबोर्ड में छलांग लगाई

हां या ना: विराट कोहली को T20I से लिए संन्यास पर दोबारा सोचना चाहिए

हां या ना: विराट कोहली को T20I से लिए संन्यास पर दोबारा सोचना चाहिए

बेंगलुरु में खेले गए IPL 2025 के 42वें मुक़ाबले RCB vs RR से जुड़े अहम सवालों पर अंबाति रायुडू का फ़ैसला

एम चिन्‍नास्‍वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) मैच के बाद बल्‍लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की अंक तालिका में काफ़ी उथल-पुथल देखने को मिला। एक नज़र ऑरेंज और पर्प कैप लीडरबोर्ड पर नज़र डालते हैं।

Loading ...

ऑरेंज कैप तालिका

गुजरात जायंट्स (GT) के बी साई सुदर्शन आठ मैचों में 52.12 की औसत और 152.18 के स्‍ट्राइक रेट से 417 रन बनाने के बाद पहले नंबर पर है। लेकिन विराट कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाकर नंबर दो स्‍थान हासिल कर लिया है। गुरुवार के मैच में 42 गेंद में 70 रन बनाने के बाद उनके नौ पारियों में 392 रन हो गए हैं।

Virat Kohli नंबर दो स्‍थान पर पहुंचे  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन नंबर तीन पर हैं, जिन्‍होंने IPL सीज़न की शुरुआत कमाल की थी। वह मैच नंबर सात से लेकर मैच नंबर 39 तक शीर्ष पर थे लेकिन कुछ ख़राब पारियों की वजह से वह नौ पारियों में 377 रन बनाकर तीसरे स्‍थान पर हैं।

मुंबई इंडियंस (MI) के लिए लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव 373 रन बनाकर चौथे स्‍थान पर हैं। इस सीज़न वह 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68* and 40* रन बनाकर एक भी बार फेल नहीं हुए हैं।

GT के जॉस बटलर भी सूर्यकुमार यादव से पीछे नहीं हैं और RCB के ख़‍िलाफ़ 19 गेंद में 49 रन बनाने वाले यशस्‍वी जायसवाल 356 रन बनाकर दोनों पांचवें स्‍थान पर हैं। हालांकि बटलर ने जायसवाल से एक पारी कम खेली है। जायसवाल की सीज़न की शुरुआत ख़राब रही थी लेकिन पिछली चार पारियों में उन्‍होंने 75, 51, 74 और 49 का स्‍कोर किया है।

पर्पल कैप तालिका

GT के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्‍णा आठ मैचों में 16 विकेट लेकर अभी भी पहले स्‍थान पर हैं, लेकिन विकेटों के मामले में RCB के जॉश हेज़लवुड ने उनकी बराबरी कर ली है। गुरुवार को उन्‍होंने RR के ख़‍िलाफ़ 33 रन देकर चार विकेट लिए। वह दूसरे स्‍थान पर हैं क्‍योंकि उनकी इकॉनमी रेट और औसत प्रसिद्ध से थोड़ा कम है।

उनके नीचे सात गेंदबाज़ों के 12 विकेट समान हैं।

RCB क्रुणाल पंड्या ने RR के ख़‍िलाफ़ 31 रन देकर दो विकेट लिए और वह इस सूची में नए आए हैं। अन्‍य छह में GT के आर साई किशोर और मोहम्‍मद सिराज, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के नूर अहमद, दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के कुलदीप यादव, MI के हार्दिक पंड्या और LSG के शार्दुल ठाकुर हैं। इन सभी में कुलदीप (6.50) और नूर (7.66) की बेहतर इकॉनमी रेट है।

IPL 2025 की अन्‍य तालिका पर एक नज़र

सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज़ी स्‍ट्राइक रेट

सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट

सबसे अधिक छक्‍के

सबसे बेहतरीन एक मैच में गेंदबाज़ी आंकड़े

RCB vs RRIndian Premier League