हार्दिक : हम SRH के बल्लेबाज़ों को लगातार दबाव में रखने में सफल रहे
मुंबई इंडियंस के कप्तान का मानना है कि उनके गेंदबाज़ों ने पिच के मुताबिक सटीक गेंदबाज़ी की, जो उनकी जीत का अहम कारण बना
हां या ना: इशान ने पहले मैच में शतक न लगाया होता तो अब तक बाहर होते
मुंबई में खेले गए IPL 2025 के 33वें मुक़ाबले MI vs SRH से जुड़े अहम सवालों पर संजय बांगर का फ़ैसलाIPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ चार विकेटों से जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने यह साफ़ दर्शा दिया है कि वह भी अब प्लेऑफ़ की रेस में काफ़ी सकारात्मक तरीक़े से आगे बढ़ रहे हैं। यह उनकी लगतार दूसरी जीत थी। SRH के ख़िलाफ़ मुंबई के गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए, एक आक्रामक बल्लेबाज़ी क्रम को 16वें ओवर तक सिर्फ़ 112 रन बनाने दिए थे। हालांकि इसके बाद अगले चार ओवरो में उन्होंने 50 रन दिए।
मैच के बाद MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने गेंदबाज़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ज़ोर दिया और कहा कि इस जीत का श्रेय काफ़ी हद तक उनके गेंदबाज़ों को जाता है, जिन्होंने SRH के बल्लेबाज़ों को लगातार अच्छे शॉट्स खेलने के लिए मज़बूर किया।
हार्दिक ने कहा, "हम पूरी समझदारी के साथ सटीक गेंदबाज़ी कर रहे थे। हम अपनी सरल और बुनियादी योजनाओं पर टिके रहे। कुछ गेंदों को हिट करना तो बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसका श्रेय काफ़ी हद तक गेंदबाज़ों जाता है कि हमने उन्हें कुछ अच्छे शॉट्स लगाने के लिए मजबूर किया। हम लगातार उन्हें दबाव में रखने का प्रयास कर रहे थे। पिच काफ़ी हद तक हरी थी। दीपक ने जो पहले कुछ ओवर किए, उन में से कुछ गेंदें रूक कर भी आईं। इसके बाद हमने धीमी गेंदों का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया। इसके अलावा हमने यॉर्कर को बहुत ही चालाकी के साथ प्रयोग किया।"
इस मैच में MI की तरफ़ से विल जैक्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने अपनी फिरकी से SRH के बल्लेबाज़ों को परेशान करते हुए, इशान किशन और ट्रेविस हेड का विकेट निकाला और फिर 26 गेंदों में 36 रनों की अच्छी पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया।
जैक्स के प्रदर्शन के बारे में हार्दिक ने कहा, "वह आपके लिए एक बेहतरीन फ़ील्डर बन सकते हैं, कुछ अच्छे ओवर डाल सकते हैं और बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। आज यह सब उनके लिए काम कर गया"
वहीं SRH के कप्तान का मानना था कि वानखेड़े की विकेट थोड़ी मुश्किल थी, जहां कटर्स गेंदें रूक कर आ रही थी। साथ ही MI के गेंदबाज़ों ने इस चीज़ का फ़ायदा उठाते हुए, SRH के बल्लेबाज़ों के लिए सारे स्कोरिंग एरिया को लगभग बंद कर दिया था।
उन्होंने कहा, "यह विकेट बिल्कुल भी आसान नहीं था। 160 का स्कोर थोड़ा सा कम था। यह एक मुश्किल विकेट था, जहां कटर्स गेंदें रूक कर आ रही थीं। उनके गेंदबाज़ों ने हमारे कई स्कोरिंग एरिया को बंद कर दिया। हमने अच्छी तैयारी की थी। मुझे लगता है कि हमने गेंदबाज़ी के दौरान अच्छा प्रयास किया। हमें विकेटों की ज़रूरत थी। ईशान, हर्षल और मैं अंतिम ओवरों के दौरान अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। हमें सिर्फ़ एक या दो अच्छे ओवर की जरूरत थी। इसलिए हमने राहुल चहर को मौक़ा दिया था। हमें फ़ाइनल में जाने के लिए घर से बाहर अच्छा खेलना पड़ेगा। अफ़सोस है कि हम अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.