News

चार विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा के बिल्कुल क़रीब पहुंचे नूर अहमद

आइए देखते हैं KKR vs CSK मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड में क्या बदलाव हुए

KKR के खिलाफ मैच में अपने पहले ओवर में नूर अहमद ने दो विकेट लिए  BCCI

बुधवार रात कोलकाता में हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए मैच के बाद IPL 2025 की ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पर्पल कैप लीडरबोर्ड में नूर अहमद चार विकेट लेकर दूसरे नंबर पर ज़रूर आ गए हैं। यहां दोनों लीडरबोर्ड पर नज़र डालते हैं।

Loading ...

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव 12 पारियों में 510 रन बनाकर अब भी सबसे आगे हैं। उनसे सिर्फ एक रन पीछे गुजरात टाइटंस (GT) के बी साई सुदर्शन हैं। उनकी टीम के कप्तान शुभमन गिल 11 पारियों में 508 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली भी 505 रनों के साथ कुछ ज़्यादा पीछे नहीं हैं, जबकि GT के जॉस बटलर 500 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

CSK के बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर नूर अहमद ने KKR के खिलाफ 31 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्होंने अब GT के प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी कर ली है। दोनों के पास 20-20 विकेट हैं, लेकिन प्रसिद्ध की इकोनॉमी रेट बेहतर होने के कारण उनके पास पर्पल कैप है।

RCB के जॉश हेज़लवुड 18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जो MI के ट्रेंट बोल्ट के बराबर हैं। यहां भी हेज़लवुड की इकोनॉमी बेहतर है।

वहीं, KKR के वरुण चक्रवर्ती ईडन गार्डंस में 2 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 12 मैचों में अब तक 17 विकेट लिए हैं।

Suryakumar YadavSai SudharsanShubman GillVirat KohliJos ButtlerNoor AhmadPrasidh KrishnaJosh HazlewoodTrent BoultVarun ChakravarthyIndiaKKR vs CSKIndian Premier League