News

पर्पल कैप की दौड़ में कुलदीप यादव हुए शामिल

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में रविवार के दो मैचों के बावजूद कोई बदलाव नहीं हुआ

कुलदीप यादव ने MI के ख़िलाफ़ दो विकेट लिए  Associated Press

IPL 2025 में रविवार के डबल हेडर के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड की स्थिति।

Loading ...

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

शीर्ष तीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और निकोलस पूरन छह पारियों में 349 रनों के साथ अभी भी नंबर एक पर बने हुए हैं। उनके बाद गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (329) और मिचेल मार्श(265) का नंबर आता है। इनके बाद 11 बल्लेबाज़ ऐसे हैं, जिन्होंने 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। इसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का नाम प्रमुख है।

कुलदीप यादव ने MI के ख़िलाफ़ दो विकेट लिए  Associated Press

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

नूर अहमद और शार्दुल ठाकुर अभी भी नंबर दो पर बने हुए हैं, जबकि नंबर तीन पर कुलदीप यादव का प्रवेश हुआ है।

रविवार को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मैच में कुलदीप ने सिर्फ़ 5.75 की इकॉनमी से रन देते हुए दो विकेट लिए। अब उनके नाम इस सीज़न कुल 10 विकेट हो गए हैं और उन्होंने सिर्फ़ 5.60 की इकॉनमी से रन दिया है। कुलदीप के अलावा हार्दिक पंड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और ख़लील अहमद के नाम भी 10 विकेट हैं।

DC के ख़िलाफ़ मैच में हार्दिक एक भी विकेट नहीं ले सके और लीडरबोर्ड में आगे नहीं बढ़ पाए।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी

सर्वाधिक छक्के

एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन

Nicholas PooranSai SudharsanMitchell MarshVirat KohliShreyas IyerSuryakumar YadavNoor AhmadShardul ThakurKuldeep YadavHardik PandyaPrasidh KrishnaSai KishoreMohammed SirajKhaleel AhmedIndiaIndian Premier League