पर्पल कैप की दौड़ में हार्दिक पंड्या ने किया प्रवेश
LSG बनाम MI मुक़ाबले के बाद कैसी दिख रही है ऑरेंज और पर्पल कैप तालिका?

शुक्रवार को खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के मुक़ाबले के बाद IPL 2025 की ऑरेंज कैप तालिका में अधिक बदलाव नहीं आया है लेकिन पर्पल कैप तालिका में एक नए खिलाड़ी ने प्रवेश किया है।
ऑरेंज कैप तालिका
MI के ख़िलाफ़ निकोलस पूरन सिर्फ़ 12 रन ही बना पाए लेकिन यह ऑरेंज कैप तालिका में शीर्ष पर बने रहने के लिए पर्याप्त था। चार पारियों में पूरन के नाम अब 201 रन हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ 30 गेंदों पर 75 रन, सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ 26 गेंदों पर 70 रन और पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ 30 गेंदों पर 44 रन बनाए। MI के ख़िलाफ़ 12 रनों की पारी भी उन्होंने मात्र छह गेंदों में खेली और उनका स्ट्राइक रेट अभी भी काफ़ी बेहतरीन है, पूरन इस समय 218.47 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ 36 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेलने वाले गुजरात टाइटंस (GT) के बी साई सुदर्शन दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में 74 और 63 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अब तक कुल 186 रन बनाए हैं और पूरन से सिर्फ़ 15 रन ही पीछे हैं।
MI के ख़िलाफ़ 31 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेलने के बाद मिचेल मार्श दोबारा तीसरे स्थान पर क़ाबिज़ हो गए हैं। चार पारियों में उनके नाम अब 184 रन हैं। PBKS के ख़िलाफ़ वह शून्य पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद मार्श जब भी बल्लेबाज़ी के लिए उतरे हैं उन्होंने अर्धशतक जड़ा है।
बांगर: हार्दिक के क्रीज़ पर रहते हुए शार्दुल का 19वें ओवर में 7 रन देना गेम चेंजर था
IPL 2025 के 16वें मुक़ाबले LSG vs MI का सटीक विश्लेषण संजय बांगर के साथपर्पल कैप तालिका
पहले तीन मैचों में नौ विकेट चटकाने के साथ नूर अहमद अभी भी पर्पल कैप तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने MI के ख़िलाफ़ पहले मैच में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए थे जो कि उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बेहतर इकॉनमी रेट के चलते हार्दिक पंड्या पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं। GT के ख़िलाफ़ उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए थे जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ उन्होंने 10 रन देकर एक विकेट निकाला। हालांकि LSG के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पंजा निकाला और 36 रन ही दिए। उन्होंने पूरन, ऋषभ पंत, ऐडन मारक्रम, डेविड मिलर और आकाश दीप को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
हार्दिक से पहले इस सीज़न में एकमात्र पंजा मिचेल स्टार्क ने निकाला था, जिसके परिणामस्वरूप वह दो मैचों में आठ विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। LSG के ख़िलाफ़ स्टार्क ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि SRH के ख़िलाफ़ उन्होंने T20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.