पर्पल कैप लीडरबोर्ड : नूर अहमद के क़रीब आए ख़लील अहमद
CSK के ख़िलाफ़ असफल होने के बाद भी ऑरेंज कैप की दौड़ में पूरन सबसे आगे
दुबे, पंत, बिश्नोई या नूर - किसका रिपोर्ट कार्ड सबसे अच्छा, किसका सबसे निराशाजनक ?
वसीम जाफ़र और अभिनव मुकुंद के साथ देखिए LSG vs CSK के मैच का रिपोर्ट कार्डIPL 2025 में अब कई बल्लेबाज़ों ने 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है, लेकिन 300 के पार अभी सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए मैच के बाद आइए देखते हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड की क्या स्थिति है?
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड
14 बल्लेबाज़ों के नाम अब 200 से अधिक रन है, लेकिन 300 के पार अभी सिर्फ़ दो ही बल्लेबाज़ हैं। निकोलस पूरन (357), साई सुदर्शन (329) और मिचेल मार्श (295) शीर्ष तीन में बने हुए हैं।
श्रेयस अय्यर ने 250 के आंकड़े को पार कर लिया है, जबकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव उनसे कुछ ख़ास पीछे नहीं हैं। इसके बाद जॉस बटलर, ट्रैविस हेड, तिलक वर्मा, फ़िल सॉल्ट, शुभमन गिल, एडन मारक्रम, अजिंक्य रहाणे और KL राहुल का नंबर आता है।
नूर अहमद को पहली बार किसी मैच में विकेट नहीं मिला, लेकिन अभी भी 12 विकेटों के साथ वह शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि ख़लील अहमद और शार्दुल ठाकुर 11-11 विकेटों के साथ उनके ठीक पीछे बने हुए हैं। सोमवार के मैच में ख़लील को एक जबकि ठाकुर को कोई भी विकेट नहीं मिला।
कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज 10-10 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.