News

IPL 2025 : निकोलस पूरन के साथ साई सुदर्शन ने भी किया 300 रनों के आंकड़े को पार

पर्पल कैप लीडरबोर्ड के शीर्ष तीन में शार्दुल ठाकुर की वापसी

B Sai Sudharsan misses out with an attempted ramp  Associated Press

IPL 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लड़ाई काफ़ी क़रीबी हो गई है। शनिवार को हुए दो मैचों के बाद लीडरबोर्ड कुछ ऐसा दिख रहा है।

Loading ...

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड के शीर्ष तीन में कोई बड़ा बदलाव तो नहीं आया है, लेकिन अब निकोलस पूरन के साथ-साथ साई सुदर्शन भी 300 रनों के आंकड़े को पार कर गए हैं। पूरन ने गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ मैच में 34 गेंदों में 61 रन बनाए और 349 रनों के साथ अभी भी वह शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इसी मैच में 37 गेंदों में 56 रन बनाने वाले साई सुदर्शन भी 329 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। शनिवार दोपहर एक मौक़ा ऐसा भी आया, जब सुदर्शन ने पूरन के रनों के योग को पार कर दिया था। हालांकि बाद में पूरन ने फिर से ऑरेंज कैप को अपना बना लिया। दोनों के बीच अब सिर्फ़ 20 रनों का अंतर है।

वहीं इस मैच में बेटी की बीमारी की वजह से नहीं खेल पाने वाले मिचेल मार्श अब भी 265 रनों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। इसके बाद श्रेयस अय्यर (250 रन), जॉस बटलर (218), ट्रैविस हेड (214), शुभमन गिल (208), अजिंक्य रहाणे (204) और एडेन मार्करम (202) का नंबर आता है। शनिवार को ही दूसरे मैच में 55 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा भी अब 192 रनों के साथ इस प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गए हैं।

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

शनिवार को दो विकेट चटकाने वाले शार्दुल ठाकुर की शीर्ष तीन मे वापसी हुई है और वह 11 विकेटों के साथ शीर्ष पर काबिज नूर अहमद से सिर्फ़ एक विकेट पीछे हैं। मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला और 10 विकेटों के साथ वे अभी भी नंबर तीन पर बने हुए हैं। इनके साथ हार्दिक पंड्या, प्रसिद्ध कृष्णा और ख़लील अहमद भी 10 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट

सर्वाधिक छक्के

एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन

Nicholas PooranSai SudharsanMitchell MarshShreyas IyerJos ButtlerTravis HeadShubman GillAjinkya RahaneAiden MarkramAbhishek SharmaShardul ThakurNoor AhmadMohammed SirajSai KishoreHardik PandyaPrasidh KrishnaKhaleel AhmedIndiaPBKS vs SRHGT vs LSGIndian Premier League