News

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड : सूची में अजिंक्य रहाणे का प्रवेश

पर्पल कैप लीडरबोर्ड में कोई बदलाव नहीं हुआ है

अजिंक्य रहाणे इस सीज़न 200 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बने हैं  Associated Press

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर मिली जीत के बाद आइए देखते हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड में क्या-क्या बदलाव हुए?

Loading ...

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड के शीर्ष तीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन नंबर चार पर अजिंक्य रहाणे का नाम आ चुका है। उन्होंने शुक्रवार को 17 गेंदों में 20 रन बनाए और इस सीज़न 200 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बने।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन, गुजरात टाइटंस (GT) के साई सुदर्शन और पूरन के LSG साथी मिचेल मार्श शीर्ष तीन में बने हुए हैं। GT के जॉस बटलर 203 रनों के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

नूर अहमद ने हर मैच में विकेट लिया है  BCCI

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

नूर अहमद ने इस सीज़न के पहले तीन मैचों में नौ विकेट लिए थे। हालांकि अगले तीन मैचों में उनके नाम सिर्फ़ तीन विकेट आए और वह अभी भी पर्पल कैप विजेता बने हुए हैं।

उनके बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़लील अहमद और GT के R साई किशोर और मोहम्मद सिराज का नंबर आता है।

Ajinkya RahaneNicholas PooranSai SudharsanMitchell MarshNoor AhmadKhaleel AhmedSai KishoreChennai Super KingsKolkata Knight RidersIndiaCSK vs KKRIndian Premier League