News

ऑरेंज कैप पर अभी भी विराट कोहली का क़ब्ज़ा

पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी शीर्ष पर

ऐरन: SRH के अरमानों पर फिरा पानी, DC के लिए बारिश बनी वरदान

ऐरन: SRH के अरमानों पर फिरा पानी, DC के लिए बारिश बनी वरदान

IPL 2025 के 55वें मुक़ाबले SRH vs DC का सटीक विश्लेषण वरुण ऐरन के साथ

सोमवार रात हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला बारिश के कारण धुल जाने के बाद IPL 2025 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप सूची में शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ। आइए दोनों लीडरबोर्ड पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली 11 पारियों में 505 रन बनाकर सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि गुजरात टाइटंस (GT) के बी साई सुदर्शन एक पारी कम खेलकर उनसे सिर्फ़ एक रन पीछे हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 475 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव से सिर्फ दो रन पीछे राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं। उन्होंने 12 पारियों में 473 रन बनाए हैं। GT के जॉस बटलर (470) और शुभमन गिल (465) क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

GT के प्रसिद्ध कृष्णा दस मैचों में 19 विकेट लेकर सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि RCB के जॉश हेज़लवुड ने दस मुकाबलों में 18 विकेट लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है।

अर्शदीप सिंह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ तीन विकेट लेकर 11 मैचों में 16 विकेट पूरे किए। अर्शदीप के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद और MI के ट्रेंट बोल्ट के भी 16 हैं, लेकिन बेहतर इकॉनमी रेट की वजह से अर्शदीप उनसे ऊपर बने हुए हैं।

Virat KohliSai SudharsanSuryakumar YadavJos ButtlerShubman GillPrasidh KrishnaJosh HazlewoodArshdeep SinghNoor AhmadTrent BoultDC vs SRHIndian Premier League