News

नूर अहमद और हर्षल पटेल की पर्पल कैप रेस में वापसी

CSK vs SRH मैच के बाद ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कुछ बदलाव नहीं हुए

ऐरन : इशान की इस पारी से 'ट्रैविषेक' को भी सीखना होगा

ऐरन : इशान की इस पारी से 'ट्रैविषेक' को भी सीखना होगा

IPL 2025 के 43वें मुक़ाबले CSK vs SRH का सटीक विश्लेषण वरुण ऐरन के साथ

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मैच के बाद IPL 2025 की पर्पल कैप लीडरबोर्ड में कुछ बड़े बदलाव हुए। आइए देखते हैं।

Loading ...

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

आठ मैचों में 16 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस (GT) के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा, पर्पल कैप के मालिक बने हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जॉश हेज़लवुड के पास भी 16 विकेट हैं, लेकिन थोड़ी सी ऊंची इकॉनमी के कारण वह दूसरे स्थान पर हैं।

CSK के नूर अहमद ने शुक्रवार को दो विकेट लिया और अब वह 14 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं इसी मैच में चार विकेट लेने वाले SRH के हर्षल पटेल अब 13 विकेटों के साथ अब चौथे स्थान पर हैं। उनके बाद सात गेंदबाज़ों के नाम 12-12 विकेट हैं।

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

GT के साई सुदर्शन 417 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं और उनके बाद RCB के विराट कोहली का नंबर आता है, जिनके नाम नौ पारियों में 392 रन हैं।

लंबे समय तक इस सूची में शीर्ष पर रहने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन 377 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पिछली तीन पारियों से बड़े रन नहीं बनाए हैं।

इस सीज़न 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68* और 40* का स्कोर करने वाले मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव 373 रनों के साथ चौथे जबकि 365 रनों के साथ GT के जॉस बटलर और राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

IPL 2025 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट

IPL 2025 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट

IPL 2025 में सर्वाधिक छक्के

एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी

Prasidh KrishnaJosh HazlewoodNoor AhmadHarshal PatelSai SudharsanVirat KohliNicholas PooranSuryakumar YadavYashasvi JaiswalCSK vs SRHIndian Premier League