IPL 2025 : ऑटिस गिब्सन KKR के सहायक कोच बने
गिब्सन, रायन टेन डेशकाटे की जगह लेंगे
Rahane: KKR have to start from scratch this year
He talks about taking over as KKR captain, his own batting form and moreवेस्टइंडीज़ के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ऑटिस गिब्सन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 के लिए अपना सहायक कोच बनाया है। वह रायन टेन डेशकाटे की जगह लेंगे, जो अब भारत के सहायक कोच हैं।
गत विजेता KKR ने हाल ही में अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया था। पिछले साल के उनके मेंटॉर गौतम गंभीर और तेज़ गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मॉर्केल भी भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं, जबकि ख़िताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर भी अब पंजाब किंग्स के साथ हैं।
इससे पहले KKR ने ड्वेन ब्रावो को अपना मेंटॉर बनाया था। टीम के मुख्य कोच अभी भी चंद्रकांत पंडित हैं, जबकि बी अरूण, चार्ल क्रो और नेथन लीमॉन कोचिंग स्टाफ़ के अन्य सदस्य हैं।
गिब्सन संन्यास लेने के बाद लगातार कोचिंग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। 2007 में वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाज़ी कोच थे। इसके बाद वह वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका के मुख्य कोच बने। इसके बाद वह फिर से इंग्लैंड के गेंदबाज़ी कोच बने और फिर इसी भूमिका में बांग्लादेश टीम के साथ गए। वह कई फ़्रैंचाइज़ी लीग में भी कोचिंग कर चुके हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.